Congress नेता Gulam Nabi Azad पर भड़कीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा – पाकिस्तानी आतंकी...
Payal Rohatgi ने Gulam Nabi Azad को आड़े हाथों लिया हैंl वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने राय सामजिक विषयों पर व्यक्त करती रहती हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया हैl इसमें उन्होंने उन्होंने राज्यसभा में कांग्रेस (Congress) के सांसद गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) को पाकिस्तानी आतंकवादी से ज्यादा घिनौना बताया हैl
साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उनकी बकवास को समाप्त करने के लिए कहा हैl
Deal with it @INCIndia 🙏 Enough of your nonsense since 70 years. This Ghulam guy is more pathetic than Pakistani terrorists 🙏 Tell him that people will actually throw stones at his house if he talks any further crap in Parliament over #Article370Abolished 🙏#PayalRohatgi https://t.co/8T9IZ3SMJJ" rel="nofollow
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 5, 2019
इसके अलावा उन्होंने गुलाम नबी आजाद को सलाह देने के लिए भी कहा हैl पायल रोहतगी ने आगे लिखा है कि अगर वह संसद में अनुच्छेद 370 के उन्मूलन पर इसी प्रकार बकवास भाषण देते रहे तो लोग उनके घरों पर पत्थर फेंकने लगेंगेl गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया हैंl
Article 370 is gone 🙏 - Payal Rohatgi https://t.co/m8kQex6DHF" rel="nofollow via @YouTube #370Abolished #StandwithKashmir #PayalRohatgi
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 5, 2019
भारत सरकार ने आज ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 A का विघटन कर दिया हैl इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर इस विषय पर चर्चा हो रही हैl इसे लेकर कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय भी व्यक्त की हैंl इसके अलावा उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ऐसा करने पर आभार भी व्यक्त किया हैl
Two Prime Ministers of India :
1. PM Jawaharlal Nehru :
Divided the Nation by applying 370
2. PM Narendra Modi :
United the Nation by scrapping 370
Today PM Modi fulfilled the dream of #BharatEKHai of Dr Shyama Prasad Mukherjee !! #KashmirHamaraHai pic.twitter.com/ifGH3T3TVY
— Vinita Rajpoot (@Being_Vinita) August 5, 2019
भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है और लद्दाख को इससे अलग कर दिया हैंl ऐसा कर उन्होंने कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने का प्रयत्न किया हैंl
यह भी पढ़ें: Article 370 और 35 A के रद्द होने के बाद अब कश्मीरी पंडितों पर ये निर्देशक बना रहा है फिल्म
पायल रोहतगी बॉलीवुड की सफल कलाकारों में से एक हैl उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया हैl पायल रोहतगी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने राय सामजिक विषयों पर व्यक्त करती रहती हैंl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।