Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्शी खान ने की गणपति पूजा तो ट्रोल्स ने याद दिलाया मजहब, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 12 Sep 2021 09:01 AM (IST)

    इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स अर्शी को बहुत बुरा भला कहने लगे। इसका अब विरोध करते हुए अर्शी खान ने एक वीडियो शेयर किया है। अर्शी ने साफ शब्दों में ट्रोल्स को कहा कि उन्हें मुस्लिम होने पर गर्व है लेकिन वह इंडियन हैं इसलिए वो सभी त्योहार मनाएंगी।

    Hero Image
    Image Source: Arshi Khan Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान ने धूमधाम से गणपति पूजा की। अर्शी खान ने अपनी भक्ति में डूबी हुई ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैन्स को शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गईं और उन्होंने अर्शी खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम होने पर गर्व है

    इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स अर्शी को बहुत बुरा भला कहने लगे। इसका अब विरोध करते हुए अर्शी खान ने एक वीडियो शेयर किया है। अर्शी ने साफ शब्दों में ट्रोल्स को कहा कि उन्हें मुस्लिम होने पर गर्व है, लेकिन वह इंडियन हैं इसलिए वो सभी त्योहार मनाएंगी।

    अर्शी खान ने ट्रोल्स की लगाई क्लास

    अर्शी खान ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने फैन्स से कह रहीं है, 'मैं ये ब्यूटीफुल आसामी लुक लेकर अपने दोस्तों के यहां गणेश जी की पूजा करने गई थी। मैंने सोचा कि एक अच्छी सी पिक्चर पोस्ट कर लूं आप लोगों को पसंद आएगी। मैंने घर आकर देखा तो पिक्चर पर इतनी ज्यादा गालियां बक रहे हो आप। मुस्लिम लोग इतनी गालियां दे रहे हैं। क्या मजहब, मजहब लगा के रखा है। जो भी मेरे कॉमेंट सेक्शन पर हिंदू-मुस्लिम कर रहा है वो दफा हो जाए।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by ARSHI KHAN AK (@arshikofficial)

    वीडियो शेयर कर ये बोलीं अर्शी खान

    अर्शी खान ने आगे कहती हैं, 'एक इंडियन होने के नाते मुझे जो भी त्योहार मनाना है वो मैं मनाऊंगी। फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली, ईव हो। मुझे इससे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। कृप्या मुझे मत सिखाइए कि मुझे क्या करना है। हां मैं मुसलमान हूं और मुझे फक्र है कि मैं मुस्लिम हूं, लेकिन उसके साथ मैं इंडियन भी हूं। और मैं सारे त्योहार मनाऊंगी। आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। मैं ऐसे ही आगे सबको विश करकी रहूंगी।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by ARSHI KHAN AK (@arshikofficial)

    पिंक साड़ी में नजर आईं अर्शी खान

    दरअसल, ये हंगामा तब शुरू हुआ जब अर्शी ने भगवान गणपति की मूर्ति के सामने खड़े होकर फोटो शेयर की। इस दौरान अर्शी ने असमिया स्टाइल की साड़ी पहनी हुई थी जिसे ग्रीन कलर के ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया था। इस लुक में अर्शी खान में बेहद खूबसूरत दिखी पह शायद ट्रोल्स को ये लुक रास नहीं आया।