Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: अगस्त में इतनी सारी फिल्में, कौन सी देखेंगे आप

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 19 Aug 2018 08:16 AM (IST)

    अगस्त को लेकर अब तक जो घोषणा हुई है उसके मुताबिक 21 फिल्में (हॉलीवुड छोड़ कर) हैं, जिसमें ज़्यादातर आल इंडिया और ओवेरसीज रिलीज़ होंगी l

    Box Office: अगस्त में इतनी सारी फिल्में, कौन सी देखेंगे आप

    मुंबई l देश के कई हिस्सों में सावन शुरू हो गया है और बाकी इलाकों में कुछ दिनों बाद l मौसम त्यौहारों का है और बॉलीवुड भी तैयार है इस पूरे अगस्त में बॉक्स ऑफ़िस पर थोक के भाव फिल्में लाने को l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल जनवरी में हॉलीवुड और बॉलीवुड को मिला कर 21 फिल्में रिलीज़ हुई थीं l फरवरी में 12, मार्च में 22, अप्रैल में 14, मई में 19, जून में 13 और जुलाई में 15 फिल्में रिलीज़ हुईं l इन फिल्मों में कुछ ऐसी भी रहीं जो आल इंडिया नहीं बल्कि एक या दो टेरिटरी में भी रिलीज़ की गईं l अगस्त को लेकर अब तक जो घोषणा हुई है उसके मुताबिक इस महीने 21 फिल्में (हॉलीवुड छोड़ कर)  हैं , जिसमें ज़्यादातर आल इंडिया और ओवेरसीज रिलीज़ होंगी l अगस्त की शुरुआत ही फन्ने खान, कारवां और मुल्क जैसी फिल्मों से हो गई है, जिसमें अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, इरफ़ान और ऋषि कपूर जैसे बड़े सितारे दिखे l

    कमल हसन की चर्चित विश्वरूप 2 (विश्वरूपम) भी आ गई है l जॉन अब्राहम- मनोज बाजपेई स्टारर सत्यमेव जयते भी इसी अगस्त में सिनेमाघरों में पहुंच गई l  साथ ही अक्षय कुमार की गोल्ड भी आ गई l इसी अगस्त में सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी फिर भाग जायेगी और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की पहली फिल्म जीनियस भी रिलीज़ होगी l अगस्त जाते जाते भी अपनी आखिरी तारीख़ को दो बड़ी फिल्मों का गवाह बनेगा l देओल्स यानि धर्मेद्र, सनी और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री भी रिलीज़ होगी l

    आमतौर पर अगस्त और सितम्बर में फिल्मों की संख्या थोड़ी ज़्यादा हो जाती है l पिछले साल भी अगस्त में दो दर्जन फिल्में रिलीज़ हुई थीं, जिनमें शाहरुख़ खान की जब हैरी मेट सजल, अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा और कृति-आयुष्मान की बरेली की बर्फी जैसी फिल्में थीं l त्यौहारों के इन महीनों में निर्माता इसलिए भी अपनी फिल्में रिलीज़ कर देते हैं ताकि साल के आख़िरी तीन महीनों में मेगाबजट वाली फिल्मों से उनका टकराव न हो l

    इस साल तो नवंबर और दिसम्बर में लगभग हर हफ़्ते एक बड़ी फिल्म देखने को मिलने वाली है, जिसमें आमिर खान –अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान, शाहरुख़ खान की ज़ीरो, रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0, केदारनाथ, सिंबा और टोटल धमाल जैसी फिल्में होंगी l

    यह भी पढ़ें: Box Office पर MI 6 धुंआधार, रणबीर की संजू ने तोड़ा सलमान का ये रिकॉर्ड