Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कई सिंगर्स को नहीं मिलते गाने के पैसे", अरमान मलिक ने बॉलीवुड को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे

    Armaan Malik On Bollywood अरमान मलिक ने कई गानों में रिप्लेस किए जाने और फिल्मों में गाना गाने के लिए सिंगर्स को पैसे नहीं मिलने का चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने ये भी कहा कि कई बार कंपोजर को भी पैसे नहीं दिए जाते हैं। 

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 12 May 2023 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    Armaan Malik made many shocking revelations about Bollywood

    नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले कुछ दिनों से लगातार बॉलीवुड का डार्क साइड उजागर किया जा रहा है। प्रियंका चोपड़ा जोनस से शुरू हुए इस ट्रेंड को बॉलीवुड के कई एक्टर्स, सिंगर्स और फिल्ममेकर्स ने फॉलो किया। इससे पहले, बॉलीवुड सिंगर और संगीतकार अमाल मलिक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे, जब उन्होंने अपने ट्वीट की एक सीरीज में  'कैंपिज्म, बुटलिकिंग एंड पावरप्ले' के बारे में बताया। अब उनके भाई अरमान मलिक ने कुछ और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरमान मलिक ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    हाल ही में एक इंटरव्यू में, 'अरमान मलिका ने फिल्म इंडस्ट्री की राजनीति के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि गायकों को फिल्मों में गाने के लिए पैसे नहीं दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार किसी खास गाने की रिकॉर्डिंग के बाद, रिप्लेस होने के बारे में भी बात की।

    सिंगर्स को नहीं मिलते गाने के पैसे

    राज शमानी के पॉडकास्ट पर, अरमान मलिक ने कहा, "वह दौर, जहां मुझे रिप्लेस किया जा रहा था, मैंने सोचा, 'टू हेल विद दिस ***। इसके अलावा उस दौर को जोड़ना एक ऐसा फेज था जहां उन्हें बॉलीवुड में काफी कुछ गानों से बदल दिया गया था, जिसने उन्हें डरा दिया था। इससे सिंगर्स की भी क्षमता पर भी सवाल उठने लगे और मैंने खुद से पूछा, "क्या मैं एक अच्छा गायक नहीं हूं?"

    रिकॉर्डिंग के बाद भी किसी और से गवा लेते हैं गाना

    "मुझे पूरा यकीन है कि मैं एक गायक के रूप में कैसा हूं। लेकिन यह हालात हैं... अगर मुझे इसलिए रिप्लेस किया जाता है क्योंकि मैंने गाना अच्छा नहीं गाया है, तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगा। लेकिन अगर मुझे कुछ कारणों या राजनीति के कारण हटाया जाता है, तो मुझे ये मंजूर नहीं है। मेरे साथ इतना कुछ हुआ है, और अब भी होता है, मैं साफ कहूंगा। मैं उससे आगे बढ़ गया…”

    "कई बार कंपोजर्स को भी पैसे नहीं दिए जाते हैं"

    अरमान मलिक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बुट्टा बोम्मा सिंगर ने कहा, सिंगर्स को फिल्मी गानों में गाने के पैसे नहीं मिलते "आप संगीत के प्यार के लिए कुछ चीजें करते हैं, लेकिन एक मॉनिटरी मोटिवेशन भी है ... दिन के अंत में, इसे नौकरी के रूप में सोचें ... यह काफी क्रेजी है कि गायक के रूप में, हमें यह देखने को नहीं मिलता है। अरमान मलिक ने कहा कि कभी-कभी तो कंपोजर्स को भी पैसे नहीं दिए जाते हैं।

    अरमान का छलका दर्द

    सिंगर ने आगे कहा- "हम इसके इतने आदी हो गए हैं (भुगतान नहीं किया जा रहा है) और इसपर कोई बात भी नहीं करता। उन्हें लगता है कि अगर गाना हिट होता है तो गायक लाइव शो के जरिए कमाई करेंगे। यह ऐसा ही है, 'क्या आप स्टूडियो में आने के लिए स्वतंत्र हैं?' हम आते हैं, हम गाना गाते हैं, और अगले दिन आप पाते हैं कि किसी और ने गाना गाया है।"