Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर को असली ‘अर्जुन रेड्डी’ ने ऐसे दी बधाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 05:45 PM (IST)

    हाल ही में शाहिद कपूर ने कहा था कि वह ज्यादातर फिल्में नहीं देखते खासकर तेलुगू भाषा की लेकिन इस फिल्म अर्जुन रेड्डी ने उन्हें बहुत ही उत्साहित किया l

    कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर को असली ‘अर्जुन रेड्डी’ ने ऐसे दी बधाई

    मुंबईl शाहिद कपूर जल्द फिल्म कबीर सिंह में एक बागी डॉक्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवाणी की अहम भूमिका हैl यह फिल्म तेलुगु भाषा में बनी फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक हैl जहां एक और शाहिद कपूर की इस फिल्म के टीज़र को लोग पसंद कर रहे हैं, वहीं अब फिल्म अर्जुन रेड्डी में अर्जुन रेड्डी का लीड रोल करने वाले अभिनेता विजय देवराकोंडा ने शाहिद कपूर को ढेरों प्यार भेजा हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि फिल्म के कलाकारों के अलावा टीम के अन्य सदस्यों के शुभकामनाएंl विजय देवराकोंडा लिखते हैं,’कबीर सिंह, मैं अपना प्यार और शुभकामनाएं भेज रहा हूंl जिनमें संदीप, शाहिद कपूर और कियारा आडवानी शामिल हैंl शाहिद कपूर भी विजय देवराकोंडा के पोस्ट को देखने के बाद उत्साहित हो गए और उन्होंने लिखा,’कबीर सिंह अर्जुन रेड्डी को बुला रहा हैl भाई ढेरों प्यारl’

    इस फिल्म के बारे में बताते हुए हाल ही में शाहिद कपूर ने कहा था कि वह ज्यादातर फिल्में नहीं देखते, खासकर तेलुगू भाषा की लेकिन इस फिल्म ने उन्हें बहुत ही उत्साहित कियाl इस फिल्म में उनका किया अभिनय बहुत ही दिलचस्प हैl उन्हें अर्जुन रेड्डी बने विजय देवराकोंडा की भूमिका बहुत पसंद आईl उन्होंने बहुत अच्छा कियाl इस फिल्म का निर्देशन संदीप वंगा ने किया हैl यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली हैl

    हाल ही में फिल्म का टीज़र आया, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से कबीर राजवीर सिंह नाम का डॉक्टर अपने कॉलेज डेहली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का बेस्ट स्टूडेंट रह चुका है लेकिन बिना शराब के एक पल भी नहीं रह सकताl गुस्सा करना उसकी प्रवृति है और बाद में उसे प्यार भी हो जाता है l

    यह भी पढ़ें: ‘सरकारी प्रचार’ मामले में चुनाव आयोग की नोटिस पर बोलने से कन्नी काट गईं ‘भाभी जी’