Arjun Rampal: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस में नजर आएंगे अर्जुन रामपाल
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय एंड बुक ऑफ डार्कनेस’ में एक्टर अर्जुन रामपाल नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर एक कैमियों के तौर पर नजर आएंगे लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में उनका रोल काफी अहम होगा। एक्टर हाल ही में फिल्म की पूरी कास्ट से मिले
नई दिल्ली, जेएनएन। Arjun Rampal Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) एक बार फिर अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्टर सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय एंड बुक ऑफ डार्कनेस’ में नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म में एक्टर एक कैमियों के तौर पर नजर आएंगे लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में उनका रोल काफी अहम होगा। एक्टर हाल ही में फिल्म की पूरी कास्ट से मिले। सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आई है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि अर्जुन रामपाल यूके में इस फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे हैं।
फिल्म समीक्षक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अर्जुन के कैमियो की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, "अर्जुन रामपाल सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'निकिता रॉय' की कास्ट में शामिल हुए... टीम #NikitaRoyAndTheBookOfDarkness ने #अर्जुनरामपाल को थ्रिलर में एक कैमियो के लिए साइन किया है, जिसमें #सोनाक्षी सिन्हा, #परेश रावल और #सुहेल नैय्यर के निर्देशन में पहली फिल्म है ... #कुशसिंह।
ARJUN RAMPAL JOINS THE CAST OF SONAKSHI SINHA STARRER 'NIKITA ROY'... Team #NikitaRoyAndTheBookOfDarkness has signed #ArjunRampal for a cameo in the thriller, which stars #SonakshiSinha, #PareshRawal and #SuhailNayyar... The film marks the directorial debut of #KusshSSinha. pic.twitter.com/meQy137orS
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2022
बता दें यह फिल्म बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी के भाई कुश एस सिन्हा निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म के बारे में एक्ट्रेस ने कहा था कि 'मैं मुश्किल से इस दिन का इंतजार कर सकती थी। मेरे भाई कुश आखिरकार एक निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व का दिन है।
फिल्म 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' में परेश रावल और सुहैल नैय्यर भी नजर आएंगे। खबरों की माने तो फिल्म 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी। सोनाक्षी सिन्हा आखिरी बार फिल्म की बात करें तो साल 2021 की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आई थी। वहीं एक्टर अर्जुन रामपाल कंगना रनौत के साथ धाकड़ में दिखाई दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।