Arjun Rampal तीसरी बार बने पिता, गर्लफ्रेंड Gabriella Demetriades ने बेटे को दिया जन्म
अर्जुन रामपाल और गैब्रीला को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। गैब्रिला ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेबी को जन्म दिया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Arjun Rampal and girlfriend Gabriella Demetriases blessed with baby boy: अर्जुन रामपाल तीसरी बार पिता बन गये हैं। उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रीला डिमेट्रिडेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। अर्जुन रामपाल, गैब्रीला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए ही गैब्रीला के प्रेग्नेंट होने का एलान भी किया था।
इस ख़बर के बाद अर्जुन रामपाल और गैब्रीला को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। गैब्रिला ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेबी को जन्म दिया है। उन्हे 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस ख़बर की पुष्टि जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने की। दत्ता ने ट्विटर पर कपल को बधाई देते हुए लिखा- ''आपके यहां ख़ुशियां की आहट के लिए बधाई अर्जुन रामपाल।''
Congratulations @rampalarjun on the arrival of your bundle of joy! God bless! ❤️ pic.twitter.com/vWsPGMfLGY
— Nidhi Dutta (@RealNidhiDutta) July 18, 2019
46 साल के अर्जुन, गैब्रीला को क़रीब एक साल से डेट कर रहे थे। इसी साल की शुरुआत में अर्जुन ने इंस्टाग्राम के ज़रिए गैब्रीला के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी। अर्जुन ने गैब्रीला के साथ अपनी एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करके लिखा था- ''तुम्हें पाकर ख़ुशनसीब महसूस कर रहा हूं और फिर से नई शुरुआत होगी। इस बेबी के लिए शुक्रिया बेबी।''
View this post on Instagram
Blessed to have you and start all over again....thank you baby for this baby 👶🏽
बता दें कि अर्जुन के पहली पत्नी मेहर जेसिया से दो बेटियां मायरा और माहिका हैं। दोनों अर्जुन के बेहद क़रीब हैं और नन्हें भाई को देखने वो भी अस्पताल पहुंचीं। अर्जुन और मेहर ने पिछले साल तलाक़ लेने का एलान किया था और काफ़ी वक़्त से अलग रहे हैं। हालांकि अभी तलाक़ नहीं हुआ है।
View this post on Instagram
अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटियों ने गैब्रीला को स्वीकार कर लिया है और उनके लिए यह ज़रूरी था कि बेटियां उसे परिवार की तरह अपना लें। बता दें कि अर्जुन रामपाल और गैब्रीला की अभी शादी नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।