Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun Rampal की बहन कोमल रामपाल पहुंची NCB ऑफ़िस, जानें- ड्रग्स केस में क्यों की जा रही है कोमल से पूछताछ

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2021 09:22 PM (IST)

    9 नवम्बर को एनसीबी ने अर्जुन के घर छापा मारा था और उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क़ब्ज़े में ले लिये थे। उसी दिन एनसीबी ने उनकी लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस से 6 घंटों तक पूछताछ की थी। अर्जुन को 13 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

    Hero Image
    कोमल रामपाल पूर्व मिस इंडिया फाइनालिस्ट हैं। फोटो- इंस्टाग्राम/कोमल

    नई दिल्ली, जेएनएन। ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर हैं। एनसीबी ने उनकी बहन कोमल रामपाल को पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके लिए कोमल सोमवार को एनसीबी ऑफ़िस पहुंचीं।

    एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी ने कोमल को इस महीने की शुरुआत में बुलाया था, मगर कोमल ने अपने वक़ील के ज़रिए असमर्थता जतायी थी, जिसके बाद वो आज (11 जनवरी) पहुंची हैं। कोमल का नाम अर्जुन रामपाल से पूछताछ में सामने आया था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 नवम्बर को एनसीबी ने अर्जुन के घर छापा मारा था और उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क़ब्ज़े में ले लिये थे। उसी दिन एनसीबी ने उनकी लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस से 6 घंटों तक पूछताछ की थी। अर्जुन को 13 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया था। फिर 21 दिसम्बर को भी उनसे पूछताछ की गयी थी। एनसीबी को अर्जुन द्वारा दिये गये एक दवा के प्रेस्क्रिप्शन में कथित तौर पर कुछ कमियां मिली थीं। अर्जुन ने दावा किया था कि उनके घर में दवाओं के जो प्रेस्क्रिप्शन मिले हैं, वो उनके डॉगी और बहन के हैं।

    एनसीबी दो प्रेस्क्रिप्शंस की जांच कर रही है। इनमें से एक दिल्ली और दूसरा मुंबई का है। जांच इस बात की भी की जा रही है कि प्रेस्क्रिशंस को पिछली तारीख़ में नहीं बनवाया गया है। बता दें, कोमल 1994 की मिस इंडिया फाइनालिस्ट और पूर्व एयरहोस्टेस हैं। वो स्पा बिज़नेस में हैं।

    पिछले दिनों एनसीबी ने कन्नड़ एक्ट्रेस श्वेता कुमारी को ड्रग्स मामले में रंगे हाथों गिरफ़्तार किया था। श्वेता को 14 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच के दौरान सामने आये ड्रग्स एंगल के बाद एनसीबी बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच कर रही है। टीवी कलाकार भारती सिंह और पति हर्ष लिम्बाचिया की भी गिरफ़्तारी हुई थी। बाद में दोनों को ज़मानत मिल गयी। दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से एनसीबी ने पिछले साल पूछताछ की थी। (Photo- Pallav Paliwal)