Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के फिगर पर भद्दे कमेंट्स करते थे लोग, Gabriella ने बॉडी शेमिंग पर किया खुलासा

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jul 2021 10:03 AM (IST)

    Gabriella Demetriades Body Shaming बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल लोगों के बीच जितना चर्चा में रहते हैं उनती ही चर्चा में उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स भी रहती हैं। अर्जुन के साथ गेब्रिएला की फोटोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

    Hero Image
    Photo credit - Gabriella Instagram Account Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल लोगों के बीच जितना चर्चा में रहते हैं उनती ही चर्चा में उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स भी रहती हैं। अर्जुन के साथ गेब्रिएला की फोटोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। गेब्रिएला ख़ुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में गेब्रिएला ने अपने चेहने वालों के साथ इंस्टाग्राम ‘आस्क अवे’ गेम खेला जिसमें उन्होंने लोगों के तमाम तरह के सवालों खुलकर जवाब दिया। इस सेशन के दौरान गेब्रिएला ने अपनी स्किन केयर से लेकर बॉडी शेमिंग तक पर बात की और बताया कि किस तरह लोग उनके फिगर पर भद्दी टिप्पणियां किया करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्क अवे सेशन के दौरान एक यूज़र ने गेब्रिएला से पूछा, ‘आपको कभी बॉडी कॉन्फिडेंस या इमेज को लेकर स्ट्रगल करना पड़ा था? इस पर गब्रिएला ने जवाब दिया, ‘हां...फैशन इंडस्ट्री आज जितनी डायवर्स है उतनी पहले नहीं थी। मुझसे हमेशा कहा जाता था मैं अच्छी नहीं हूं, मेरे हिप्स बहुत ज्यादा बड़े हैं और मेरी थाई (जांघ) भी मोटी हैं। मतलब जो भी उन्हें पसंद नहीं आता था’।

    इस दौरान गेब्रिएला से एक अन्य यूज़र ने पूछा, ‘आपकी त्वचा एकदम परफेक्ट लगती है, बहुत हेल्थी भी...इसका राज़ क्या है’। इस सवाल का जवाब देते हुए गेब्रिएला ने अपना एक छोटा सा वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी चेहरे की त्वचा दिखा रही हैं। वीडियो के साथ गेब्रिएला ने लिखा, ‘प्रेग्नेसी के बाद से मेरे चेहर पर अब भी पिग्मेनटेशन हैं। लेकिन मुझे लगता है शराब न पीना, खूब सोना और एक्सराइज़ और एक अच्छा रूटीन फॉलो करना। चेहरे को धोना, सनस्क्रीन और मॉश्च्यूराइज़र लगाना और ढेर सारा विटामीन C अपने शरीर को देना...इन सबने मेरी स्किन को अच्छा बनाए रखने में योगदान दिया’।

    आपको बता दें कि अर्जुन और गेब्रिएला ने हाल ही में 18 जुलाई को बेटे आरिक का दूसरा जन्मदिन मनाया। आरिक के बर्थडे पर अर्जुन और गेब्रिएला ने कुछ प्यारी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।

    comedy show banner
    comedy show banner