Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun Kapoor slams Troll: बॉडी शेमिंग किए जाने पर बौखलाए अर्जुन कपूर ने किया पलटवार, मलाइका अरोड़ा ने भी निकाली भड़ास

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 08:10 PM (IST)

    अभिनेता अर्जुन कपूर के पीछे एक बार फिर से ट्रोलर पड़ गए और उन्हें अमीर लड़का कहते हुए कई भद्दी बातें कहीं। जिसका जवाब देत हुए एक्टर ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और खरी- खरी सुनाई है।

    Hero Image
    Arjun Kapoor Slams troll for calling him rich boy who cant be in shape, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता अर्जुन कपूर को एक बार फिर स्टार किड होने के लिए ट्रोलर्स से दो चार होना पड़ा। इस बार एक्टर को उनके बॉडी के लिए ट्रोल किया गया और यह तक कह दिया गया कि वे एक अमीर लड़के हैं जो कभी भी शेप में नहीं रह सकते। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अर्जुन के ट्रेनर को मैसेज कर ये बातें कही हैं। जिसे देख अर्जुन बौखला गए और पोस्ट करते हुए खरी- खरी सुनाई है। एक्टर के इस ट्रोलिंग पर उनकी लेडी लव मलाइका अरोड़ा ने भी सपोर्ट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस ट्रोलिंग को शेयर किया है। जिसमें उनके ट्रेनर को मैसेज करते हुए लिखा है, "यार तुम एक किस्मत वाले ट्रेनर हो जिसे इस तरह का एक क्लाइंट मिला है, तुम पैसे छापते रहो, यह आदमी कभी भी शेप में नहीं आ सकता है। वह एक अमीर लड़का है जिसकी कोई मानसिकता नहीं है भाई।"

    फिटनेस को लेकर किए गए इस ट्रोलिंग पर पलटवार करते हुए अर्जुन ने कहा कि "तुम्हारे जैसे लोगों के लिए सिर्फ शेप में होना, शरीर पर कट बने रहना ही फिटनेस है। मानसिकता में बदलाव, हर एक सेशन के दौरान मुस्कुराने के लिए कड़ी मेहनत करना, अच्छा खाने के लिए, कठिन परिस्थितियों में अनुशासित होने के लिए और जीवन में सुधार करने के लिए एक्सरसाइज करना हमारा हक नहीं है। मैं तुम्हारे जैसे नहीं हूं जो फेक डीपी के पीछे छिप कर वार करता है और जहां तक मानसिकता की बात है तो मैं आलोचनाओं का सामना कर सकता हूं और आमने-सामने जवाब दे सकता हूं। मैं तुम्हारी तरह फेसलेस डीपी के पीछे नहीं छुपता।" इसके साथ ही अर्जुन ने और भी कई बाते लिखी। यहां देखें पोस्ट,

    अर्जुन के इस पोस्ट को शेयर करते हुए मलाइका ने कहा, "अर्जुन आपने बहुत सही बोला और इन ट्रोल्स को कभी खुद पर हावी मत होने देना। आपको और आपकी जर्नी को ताकत मिले।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर इन दिनों 'द लेडीकिलर' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा अर्जुन के पास विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कुत्ते' भी है। जिसमें वह पुलिस कॉन्स्टेबल का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में अर्जुन के साथ एक्ट्रेस तब्बू, राधिका मदान और नसीरुद्दीन हैं। हाल ही एक्टर ने फिल्म 'एक विलेन रिटर्नल' की भी शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे।