समंदर किनारे हॉट सन-'सनी', तस्वीरों में देखिए क्या है मामला
सनी लियोनी आजकल अपने पॉस्ट को भुला कर बॉलीवुड में इमेज को चेंज करने की कवायद में जुटी है लेकिन उनको बोल्ड और ग्लैमरस रोल ही ऑफर किये जा रहे हैं।
मुंबई। बॉलीवुड में अपनी पैठ बढ़ाने में जुटी सनी लियोनी आजकल एक खान के साथ समंदर किनारे काम के साथ साथ बीचेज़ की मौज लूट रही हैं। मॉरीशस के खूबसूरत सी-साइट्स से हॉट सनी की ये तस्वीरें आई हैं।
दरअसल इन दिनों अरबाज़ खान मॉरीशस में अपनी फिल्म तेरा इंतज़ार की शूटिंग कर रहे हैं। डेब्यूटान डायरेक्टर राजीव वालिया की ये फिल्म एक रोमांटिक म्यूज़िकल कहानी है जिसमें अरबाज़ और सनी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। अरबाज़ ने अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो सनी के साथ क्रूज़ के डेक पर बैठे हैं। शूटिंग के बाद इन कुछ तस्वीरों को सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है लेकिन उसमें अरबाज़ खान कहीं नज़र नहीं आ रही हैं और उनकी जगह सनी की कई रोमांटिक तस्वीरें उनके पति डेनियल वेबर के साथ हैं।
आखिरकार 'जग्गा जासूस' के आखिरी शेड्यूल के लिए पहुंचे रणबीर कपूर
On location #teraintezaar with the beautiful @sunnyleone #sundown #mauritius
सनी लियोनी आजकल अपने पॉस्ट को भुला कर बॉलीवुड में इमेज को चेंज करने की कवायद में जुटी है लेकिन उनको बोल्ड और ग्लैमरस रोल ही ऑफर किये जा रहे हैं। सनी ने एक्टिंग और हिंदी की ट्रेनिंग लेने के लिए आमिर खान के एक्टिंग गुरु को भी पकड़ा है देखना है इसका फायदा उन्हें मिलता है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।