Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arbaaz Khan Wedding: अर्पिता खान के घर अरबाज की शादी का फंक्शन? एक-एक कर इकट्ठा हो रहा है परिवार

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 04:53 PM (IST)

    Arbaaz Khan Wedding एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इस वक्त अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में है। पिछले दो दिन से लगातार एक्टर की शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई है। 24 दिसंबर की दोपहर एक्टर अपनी बहन अर्पिता खान के घर के बाहर स्पॉट हुए। कहा जा रहा है इस कपल की शादी अर्पिता खान के घर पर ही होने वाली है।

    Hero Image
    अरबाज खान और शौर खान (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Arbaaz Khan Wedding: सलमान खान के छोटे भाई और मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इस वक्त अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में है। पिछले दो दिन से लगातार एक्टर की शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं देर रात मुंबई में हुए उमंग कार्यक्रम में एक्टर इन खबरों पर ऐसा रिएक्ट किया, जिससे मीडिया में और भी हलचल मच गई। वहीं 24 दिसंबर की दोपहर एक्टर अपनी बहन अर्पिता खान के घर के बाहर स्पॉट हुए।

    आज होगी अरबाज खान की दूसरी शादी ?

    गुरुवार को खबर सामने आई कि एक्टर अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शूर खान (Shura Khan) से शादी करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं मीडिया में शादी की तारीख 24 दिसंबर बताई गई और इन खबरों के बीच एक्टर बहन अर्पिता खान के घर के बाहर स्पॉट हुए। कहा जा रहा है इस कपल की शादी अर्पिता खान के घर पर ही होने वाली है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    अरहान खान भी पहुंचे बुआ के घर

    अरबाज खान की शादी में उनका बेटा शामिल न हो। ऐसा हो नहीं सकता। कुछ ही देर पहले जहां अरबाज खान  को स्पॉट किया गया था। वहीं अब उनके बेटे अरहान खान भी अर्पिता खान के घर पहुंचे हैं। एक-एक घर पूरा खान परिवार शामिल हो रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    मां सलमा और पिता सलीम खान भी पहुंचे

    अर्पिता खान के घर अरबाज खान के पेरेंट्स भी पहुंचे है। इस खास मौके सलीम खान बेहद सिंपल लुक में नजर आए, लेकिन मां सलमा ग्रीन कलर के हेवी सूट में नजर आ रही है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    यूलिया वंतूर

    सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस शादी का हिस्सा बनेगी। इस मौके पर एक्ट्रेस ब्लैक कलर के लहंगे में नजर आई। 

    अलवीरा खान अग्निहोत्री

    भाई की दूसरी शादी में बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री पति अतुल अग्निहोत्री के साथ शामिल हुई। इस मौके पर अलवीरा खान अनाकरकली सूट में नजर आई तो वहीं अतुल व्हाइट कुर्ते में नजर आई। 

    56 साल की उम्र में कर रहे हैं दूसरी शादी 

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  इस कपल ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर  शादी का डिसिजन लिया। इस शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।