Arbaaz Khan: हेलेन संग सलीम खान की दूसरी शादी ने सलमा के लिए खड़ी की थी मुश्किलें, अरबाज खान ने बताई हालत
Arbaaz Khan Talk About Mother Salma Khan Difficulties After Salim Khan Second Marriage With Helen अरबाज खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में पिता सलीम खान की हेलेन संग दूसरी शादी पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे पिता की दूसरी शादी ने मां सलमा खान को परेशान कर दिया था।

नई दिल्ली, जेएनएन। Arbaaz Khan Talk About Mother Salma Khan Difficulties After Salim Khan Second Marriage With Helen: हेलेन और सलमा खान संग सलीम खान की शादियों ने हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। सौतन होते हुए भी हेलेन और सलमा खान ने अपने परिवार के बीच कभी दरार नहीं आने दी। उनकी यही बॉन्डिंग लोगों को हमेशा से हैरान करती आई है।
बेहद मुश्किल था वक्त
अब अरबाज खान ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पिता और उनकी दो शादियां को लेकर बात की। एक्टर ने बताया कि भले आज वो एक परिवार की तरह साथ रहते हो, लेकिन शुरुआत में पिता की दूसरी शादी ने हर किसी को परेशान कर दिया था और ये एक बेहद मुश्किल वक्त था।
टूट गई थीं सलमा खान
अरबाज खान ने बताया कि जब पिता सलीम खान ने दूसरी शादी की तब वो भाई सलमान खान, सोहेल खान और बहन अलवीरा खान बहुत छोटे थे। उन्होंने देखा कि पिता की दूसरी शादी ने कैसे मां सलमा खान को तोड़ दिया था। द इंडियान एक्सप्रेस संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'ये बहुत मुश्किल वक्त था, खासकर मां के लिए। हम सभी उस वक्त बहुत छोटे थे। हालांकि, मैंने देखा कि मेरे पिता ने कभी भी हमें छोड़ा नहीं और ना ही किसी चीज की कमी होने दी।'

सलीम खान और हेलेन की शादी
अरबाज ने आगे कहा, 'उन्होंने (सलीम खान) मेरे इंटरव्यू में भी बताया था कि ये रिश्ता उनके लिए सिर्फ एक इमोशनल एक्सीडेंट था। सबसे खास बात ये है कि उनके लिए ये जरूरी नहीं था, लेकिन उन्होंने फैसला लिया कि वो इसे पूरी मर्यादा के साथ निभाएंगे और उन्हें अपनी जिंदगी में लेकर आएंगे।'

ईमानदारी और एकता ने जोड़े रखा
पिता की दूसरी शादी के बाद आई परेशानियों के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा, 'ये कहना आसान नहीं है कि ये चीजें नॉर्मल है और ये काम कर जाएगी। अगर एक फैमिली साथ आकर रह सकती है तो इसका ये बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि दूसरे भी ऐसा कर सकते हैं। दो बीवियों को साथ में होना और बच्चों का उन्हें एक्सेप्ट कर लेना कोई आसान बात नहीं है। ये उलझी हुई चीज है और इसका जवाब देना मुश्किल है कि क्या, कैसे और क्यों ये काम कर जाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि सब कुछ हो जाने के बाद ईमानदारी और एकता ने चीजों को हमारे लिए थोड़ा आसान बना दिया था।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।