Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ सिनेमा में बॉलीवुड एक्टर्स की अहमियत पर Arbaaz Khan का बड़ा बयान, बोले- 'लीड रोल में नहीं दिखते'

    अभिनेता और निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। भाई सलमान खान के साथ दबंग जैसी शानदार फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए वह काफी जाने जाते हैं। आने वाले समय में अरबाज साउथ सिनेमा का रुख करने वाले हैं। इस मामले को लेकर फिलहाल उन्होंने खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि अरबाज खान क्या कहा है।

    By Jagran News Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 19 May 2024 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    अरबाज खान ने दिया बड़ा बयान (Photo Credit-X)

     स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई डेस्क। हिंदी सिनेमा से कई कलाकार लगातार दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रहे हैं। हालांकि दक्षिण भारतीय फिल्मों का रुख कर रहे अधिकांश कलाकारों को मुख्यत: ग्रे पात्र के ही प्रस्ताव मिलते हैं। हालिया उदाहरण संजय दत्त, बाबी देओल, सैफ अली खान और इमरान हाशमी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सभी ग्रे शेड पात्र निभा रहे हैं। अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी दक्षिण भारतीय फिल्म कर रहे हैं। वह भी नकारात्मक भूमिका में होंगे। इस मामले पर अरबाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    साउथ सिनेमा को लेकर बोले अरबाज

    साउथ में बॉलीवुड कलाकारों को नकारात्मक भूमिकाओं में कास्ट करने को लेकर अभिनेता व निर्देशक अरबाज खान कहते हैं, ‘मैं अधिक नहीं बोल सकता पर आमतौर पर जो उत्तर भारत से कलाकार होते हैं, जो मैंने अभी तक देखा है वो मुख्य रूप से कैरेक्टर आर्टिस्ट या नकारात्मक पात्रों में होते हैं। मुझे नहीं पता कि क्या उन्होंने वहां पर कभी उत्तर भारत के कलाकार के साथ मुख्यधारा की फिल्में की हैं।

    हमने भले ही दक्षिण भारतीय सिनेमा के कलाकार वेंकटेश, कमल हासन, रजनीकांत, चिरंजीवी, नागार्जुन के साथ लीड रोल में कितनी फिल्में बनाई हैं, लेकिन हमारे नायक वहां मुख्य भूमिका में नहीं दिखे हैं।

    ये भी पढ़ें- Malaika Arora को अरहान और अरबाज खान की ये आदत कतई नहीं है पसंद, बताया क्या है बाप-बेटे में कॉमन

    हमारी अभिनेत्रियों को वहां पर लीड कास्ट किया गया है। उनकी अभिनेत्रियां भी हमारे यहां लीड होती हैं। उसकी वजह क्या है मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि यह बदलाव भी कभी न कभी होगा।’

    फैंस को दबंग 4 का भी इंतजार

    फिल्म दबंग ने अरबाज खान को बतौर निर्माता काफी शोहरत दिलाई है। लंबे समय से फैंस दबंग की चौथी किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अरबाज की पिछली फिल्म पटना शुक्ला की स्क्रीनिंग के दौरान प्रेस वार्ता में सलमान खान ने कहा था-

    अरबाज और मैं दबंग 4 को लेकर विचार कर रहे है, लेकिन कहानी को लेकर पेंच फसा हुआ है। जैसे ही हमारे मत आपस में मिल जाएंगे। उस दिन दबंग 4 की नींव रख दी जाएगी।

    ये भी पढ़ें- इफ्तार पार्टी में परवान चढ़ा Arbaaz Khan- शूरा का इश्क, एक दूसरे का जूठा खाकर दोस्तों के सामने लुटाया प्यार