Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Dabangg 4' में 'चुलबुल पांडे' को देखने के लिए हो जाइये तैयार, अरबाज खान ने पक्की की खबर, जानें कब रिलीज होगी मूवी

    बॉलीवुड की हिट कॉमेडी ड्रामा फिल्म दबंग के तीन पार्ट्स जबरदस्त हिट रहे। अब फैंस एक बार फिर Salman Khan को चुलबुल पांडे के रोल में देखने के लिए बेताब हैं। कई दिनों से उनके फिल्म में कास्टिंग को लेकर चर्चा थी। अब उनके भाई और डायरेक्टर अरबाज खान ने दबंग 4 पर चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म पर एक अपडेट दी है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 18 Mar 2024 11:44 AM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान और अरबाज खान. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिट कॉमेडी ड्रामा फ्रेंचाइजी फिल्म 'दबंग' बॉक्स ऑफिस पर हिट और मजेदार फिल्म रही है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन करते हुए सलमान खान (Salman Khan) के करियर का स्टारडम और ऊंचा कर दिया था। तीन पार्ट्स के बाद फैंस अब फिल्म के चौथे पार्ट के इंतजार में हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दबंग 4' पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी

    पिछले कई दिनों से 'दबंग 4' फिल्म लाइमलाइट में बनी हुई है। मूवी को लेकर कई तरह की अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। अब 'दबंग' प्रोड्यूसर और सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने 'दबंग 4' को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म को चौथे पार्ट की खबर को पक्का कर दिया है। यानी यह तय है कि 'दबंग 4' बनेगी। इसी के साथ अरबाज खान ने फिल्म की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। 

    एटली से मिलने पर तोड़ी चुप्पी

    ऐसी चर्चा थी कि सलमान खान और अरबाज खान ने 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) से मुलाकात की थी। अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अरबाज खान ने कहा कि वह फिल्ममेकर एटली से कभी मिले ही नहीं। उन्होंने इस बात को महज अफवाह बताया है।

    'दबंग 4' की रिलीज पर बोले अरबाज खान

    टाइम्स की स्टोरी के अनुसार, अरबाज खान ने 'दबंग 4' की रिलीज पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब भी सही वक्त होगा, फिल्म तभी रिलीज की जाएगी।

    सलमान खान वर्कफ्रंट

    'दबंग 4' में एक बार फिर 'चुलबुल पांडे' यानी सलमान खान का दमदार अंदाज देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। वहीं, इस फिल्म के अलावा उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो एक्टर के पास करण जौहर की 'द बुल' है। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में 'टाइगर वर्सेज पठान' भी है। सलमान की ये फिल्म शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ होगी।

    यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह होंगे नए 'शक्तिमान'! कास्टिंग पर बौखलाए मुकेश खन्ना, कहा- 'ऐसी फिल्में करो, जहां नग्नता दिखाने को मिले'