Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arbaaz Khan Birthday: 'दरार' से नेगेटिव रोल में किया डेब्यू, निर्देशक बने तो पहली ही फिल्म ने कमाये 200 करोड़

    Arbaaz Khan Birthday अरबाज खान ने वैसे तो बॉलीवुड में बहुत ज्यादा फिल्में नहीं की हैं मगर जितनी फिल्में उन्होंने की है उन सभी में उन्होंने अपनी दमदार परफॉरमेंस दी है। एक्टर ने फिल्म दरार से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी और दबंग जैसी फिल्मों में अच्छा अभिनय करके दर्शकों में अपनी पहचान बनाई है। अरबाज़ एक्टर होने के साथ साथ फिल्म निर्माता भी हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 03 Aug 2023 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    Actor Arbaaz Khan Birthday. Photo- Mid day

    नई दिल्ली, जेएनएन। Arbaaz Khan Birthday: अरबाज खान 4 अगस्त को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा के दिग्गज लेखक सलीम खान के बेटे और सलमान खान के भाई अरबाज अभिनय के मोर्चे पर भले ही अधिक सफल ना रहे हों, मगर निर्देशन के मामले में उन्होंने जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबाज इंडस्ट्री के उन निर्देशकों में शामिल हैं, जिनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही हो। अरबाज ने करियर में ज्यादार सपोर्टिंग रोल निभाये। भाई सलमान के साथ भी कई फिल्में कीं। हिंदी फिल्मों के अलावा अरबाज ने उर्दू, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अरबाज काफी चर्चा में रहते हैं।

    दरार (Daraar) से रखा बॉलीवुड में कदम

    अरबाज ने 1996 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म थी दरार। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और जूही चावला मुख्य भूमिकाओं में नजर आये थे, जबकि अरबाज ने नेगेटिव किरदार निभाया था।

    प्यार किया तो डरना क्या में अरबाज ने काजोल का भाई बनकर प्रभावित किया। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे और अरबाज को काजोल का बड़ा भाई दिखाया गया था, जो उसके लिए काफी प्रोटेक्टिव होता है।

    इसके बाद उन्हें गर्व प्राइड एंड ऑनर, हैलो ब्रदर, और दबंग जैसी फिल्मों में देखा गया। अरबाज खान ने पर्दे पर कई बार रियल लाइफ भाई सलमान के भाई का रोल अदा किया है।

    दबंग से मिली करियर को नई रफ्तार

    2010 में अरबाज खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी पहली फिल्म दबंग सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में अरबाज ने सलमान के भाई का रोल भी निभाया था। 2012 में आये इसके सीक्वल के साथ अरबाज ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। इस फिल्म ने देश में 200 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन किया था। उसके बाद उन्होंने दबंग 3 और डॉली की डोली जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं।

    फिल्मों के अलावा अरबाज कई रिलयलिटी शो भी होस्ट कर चुके हैं। इसके अलवा अरबाज जी5 की वेब सीरीज पॉइजन और सोनी-लिव की तनाव जैसी सीरीजों से ओटीटी की दुनिया में भी काम कर चुके हैं।

    शादी के 19 साल बाद हुआ तलाक

    अरबाज खान की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को पांच साल तक डेट करने के बाद साल 1998 में परिवार की सहमति से शादी की थी। शादी के चार साल बाद 9 नवम्बर, 2002 को मलाइका और अरबाज बेटे अरहान के माता-पिता बने थे।

    लम्बे समय तक साथ रहने के बाद 2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया। अब तलाक के बाद जहां मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं अरबाज मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। बता दें कि अरबाज जॉर्जिया से उम्र में 22 साल बड़े हैं। जॉर्जिया इंटरनेशनल मॉडल और डांसर हैं। फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद आती है।