पहली Anniversary पर एक दूसरे के साथ Cozy हुए Arbaaz Khan और शूरा, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
खान परिवार का आज बॉलीवुड में बहुत नाम है। सभी लोगों ने इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम कमाने में कामयाबी हासिल की है। अरबाज खान ने एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया। बीते दिनों अरबाज खान के प्रोडक्शन की फिल्म बंदा सिंह चौधरी रिलीज हुई थी। वहीं पिछले साल एक्टर ने अपनी लेडी लव शूरा खान से शादी की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा (Malaiya Arora) से तलाक के बाद अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी लेडी लव शूरा खान से पिछले साल शादी कर ली थी। आज उनकी शादी को एक साल पूरा हो गया है। दोनों ने 24 दिसंबर 2023 को अर्पिता खान के घर पर इंटीमेट वेडिंग की थी।
कपल ने दी एक दूसरे को बधाई
अब शादी की सालगिरह के मौके पर एक्टर ने फोटोज शेयर करके एक दूसरे को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है। ये सभी अनदेखी तस्वीरें हैं जिनमें से कुछ में कपल एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते भी नजर आए। दोनों एक दूसरे की आंखों में इस कदर खोए हुए थे कि उन्हें पता ही नहीं था कि आसपास क्या हो रहा है।
यह भी पढ़ें : कैमरे के सामने Arbaaz Khan की पत्नी शूरा ने किया उन्हें Kiss, शर्म से लाल हुआ एक्टर का चेहरा
अरबाज ने शूरा को बताया अपना सपोर्ट
अरबाज ने पत्नी पर प्यार लुटाते हुए बताया कि कैसे शूरा के आने से उनकी जिंदगी में खुशियां भर आईं। एक साल डेटिंग के बाद अब उनकी शादी को भी एक साल पूरा हो गया है। अरबाज ने लिखा- 'तुम्हारे साथ बिताया हल पल स्पेशल होता है। मुझे लगता है कि मैं हमेशा से तुम्हें जानता हूं। तुम्हारे बेशुमार प्यार, सपोर्ट और केयर के लिए धन्यवाद।'
शूरा ने शेयर की Unseen फोटोज
इसी के साथ शूरा ने भी अरबाज के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। शूरा ने कहा कि अरबाज के साथ बिताया उनके लिए हर एक पल ब्लेसिंग है। अरबाज उनकी जिंदगी के एक सेफ प्लेस हैं। यही उनकी लाइफ का बेस्ट पार्ट है। अरबाज के आने से उनकी दुनिया ब्राइट हो गई है और दिल की तमन्ना पूरी हो गई है। पति की दी गई अनगिनत यादों का शूरा ने दिल से आभार जताया।
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात
बता दें कि अरबाज और मलाइका की शादी को 19 साल हो चुके हैं। हालांकि साल 2017 में उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा अरहान खान है। इसके बाद साल 2023 में अरबाज की मुलाकात मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से हुई और दोनों ने शादी कर ली। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज ने खुलासा किया था कि वह शूरा से पहली बार फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर मिले थे। रवीना इस फिल्म में एक्ट्रेस थीं जबकि शूरा उनकी मेकअप आर्टिस्ट थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।