Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाईकोर्ट ने AR Rahman को भेजा करोड़ों का जुर्माना, सिंगर पर लगा गाना चोरी करने का आरोप

    दिल्ली हाईकोर्ट से सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने म्यूजिक कंपोजर को 2 करोड़ का नोटिस भेजा है। यह मुकदमा तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 के गीत वीरा राजा वीरा के लिए दायर किया गया है। मामले से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 26 Apr 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    एआर रहमान को बड़ा झटका! (Photo Credit- Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। A R Rahman Copyright Allegations: मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उनकी फिल्म पोन्नियन सेलवन 2 का गाना ‘वीरा राजा वीरा’ अब कॉपीराइट के आरोपों में घिर गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए एआर रहमान और मद्रास टॉकीज को 2 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘शिव स्तुति’ से धुन चोरी करने का आरोप

    यह विवाद क्लासिकल सिंगर फैयाज वसीफुद्दीन डागर की ओर से दायर याचिका के बाद सामने आया है। उन्होंने कोर्ट में दावा किया कि ‘वीरा राजा वीरा’ गाना उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा जहीरुद्दीन डागर द्वारा पेश की गई ‘शिव स्तुति’ से काफी हद तक मेल खाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गाने की धुन और भाव ‘शिव स्तुति’ से कॉपी किए गए हैं, लेकिन डागर परिवार को इसका कोई क्रेडिट नहीं दिया गया।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- जाति विवाद में बुरे फंसे Anurag Kashyap, सूरत कोर्ट ने भेजा इस तारीख को पेश होने का समन

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देना होगा क्रेडिट

    कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ‘वीरा राजा वीरा’ सिर्फ ‘शिव स्तुति’ से प्रेरित नहीं है, बल्कि उसकी रचना का ही बदला हुआ रूप है। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने साफ कहा कि गाने में क्लासिकल रचना का उपयोग किया गया है, लेकिन उसके असली रचयिताओं को न तो श्रेय दिया गया और न ही कोई स्वीकृति ली गई। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि गाने और फिल्म के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर डागर भाइयों को क्रेडिट देना अनिवार्य होगा।

    एआर रहमान ने रखा अपना पक्ष

    फैयाज डागर ने 2023 में कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार एआर रहमान से संपर्क किया, लेकिन शुरुआत में रहमान ने किसी भी तरह की मान्यता नहीं दी। बाद में कुछ हद तक स्वीकार किया, लेकिन बातचीत के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

    Photo Credit- X

    वहीं एआर रहमान ने अपने बचाव में कहा कि ‘शिव स्तुति’ एक पारंपरिक ध्रुपद शैली की रचना है, जो सार्वजनिक डोमेन का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘वीरा राजा वीरा’ एक मूल रचना है, जिसे आधुनिक संगीत तकनीकों और 227 लेयर के साथ तैयार किया गया है, जो पारंपरिक भारतीय संगीत से अलग है। हालांकि, कोर्ट ने रहमान की दलीलें खारिज करते हुए यह आदेश पारित किया है।

    ये भी पढ़ें- अरिजीत के बाद Shreya Ghoshal का बड़ा कदम, Pahalgam Terror Attack के चलते कैंसिल किया कॉन्सर्ट