Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AR Rahman का शो बीच में रोकने वाले पुलिस का खुलासा, 10 बजे रात के बाद भी चल रहा था शो, रोकना हमारी ड्यूटी

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 04 May 2023 09:47 PM (IST)

    AR Rahman Concert Row एआर रहमान गायक संगीतकार है। उनका एक शो पुणे में रोक दिया गया था। यह रात 10 बजे के बाद भी चल रहा था। इसके चलते इसे पुलिस ने स्टेज पर चढ़कर रुकवाया था।

    Hero Image
    AR Rahman Concert Row: एआर रहमान गायक है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। AR Rahman Concert Row: सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने ए आर रहमान का चल रहा शो बीच में रोक दिया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ है। अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष पाटिल ने इस हादसे के बारे में बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका काम था। संतोष पाटिल ने यह भी कहा कि उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों से संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन जब ऐसा नहीं कर पाए, तब उनके पास मंच पर चढ़कर शो रोकने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ए आर रहमान का शो पिछले सप्ताह बीच में ही रोक दिया गया था 

    गौरतलब है कि ए आर रहमान का शो पिछले सप्ताह बीच में ही रोक दिया गया था। इसके पीछे कारण यह था कि यह रात 10:00 बजे के बाद भी चल रहा था, जबकि महाराष्ट्र में 10:00 बजे तक ही किसी भी कार्यक्रम को सार्वजनिक स्थल पर करने की अनुमति है। ए आर रहमान ने इस हादसे के बारे में बात की थी। उन्होंने ट्विटर पर इसे 'रॉकस्टार मोमेंट' बताया था। 

    'मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कहना चाहता'

    इस पर संतोष पाटिल ने मिरर को एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा है, 'मैंने मेरा काम किया है। मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कहना चाहता। वैसे भी बतौर पुलिस अधिकारी मुझे मीडिया को इंटरव्यू देने की अनुमति नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय ने 10:00 बजे तक की डेडलाइन सेट कर रखी है। इसके बाद जोरों-शोरों से म्यूजिक चलाना कानून के नियमों के विरुद्ध है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने आयोजकों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके चलते मुझे स्टेज पर जाना पड़ा और ए आर रहमान और अन्य परफॉर्मर को बीच में रोकना पड़ा। मेरे पास ऐसा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि वह नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।'

    ए आर रहमान रॉकस्टार के गाने साड्डा हक पर परफॉर्म कर रहे थे

    गौरतलब है कि सोमवार को ए आर रहमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह स्टेज पर अन्य म्यूजिक कलाकारों के साथ परफॉर्म कर रहे थे। जब ऐसा कर रहे थे तभी एक पुलिस अफसर स्टेज पर आकर ए आर रहमान से रुकने के लिए कहता है। खास बात यह है कि यह घटना हो रही थी, तब ए आर रहमान रॉकस्टार फिल्म के गाना साड्डा हक पर परफॉर्म कर रहे थे।