Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday AR Rahman: सायरा बानो से शादी करने के लिए एआर रहमान ने रखी थीं 3 शर्तें, ऐसे पूरी हुई ख्वाहिश

    AR Rahman Birthday संगीत की दुनिया में अपनी मधुर आवाज का जलवा बिखेरने वाले एआर रहमान के काम से पूरी दुनिया वाकिफ है। अपनी आवाज के जरिये लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले यह संगीतकार आज 56वां जन्मदन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Fri, 06 Jan 2023 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    AR Rahman Birthday: File Photo of AR Rahman with Saira Banu

    नई दिल्ली, जेएनएन। AR Rahman 2023 Birthday Special: पूरी दुनिया को अपनी मधुर आवाज और म्यूजिक का दीवाना बनाने वाले एआर रहमान का आज जन्मदिन है। प्यार की धुन से सजे अपने संगीत के जरिये कुछ अलग करने वाले एआर रहमान ने ढेर सारा नाम कमाया है। उनके काम और संगीत से पूरी दुनिया वाकिफ है। लेकिन कम ही लोग होंगे, जो उनकी पत्नी सायरा बानो के बारे में ज्यादा कुछ जानते होंगे। रहमान की असल जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही, लेकिन सायरा बानो के साथ उनकी कहानी काफी दिलचस्प रही है। 'मोजार्ट ऑफ मद्रास' नाम से चर्चित एआर रहमान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं कि कौन हैं सायरा बानो और एआर रहमान से उनकी शादी किन शर्तों में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआर रहमान की आवाज में ऐसा जादू है कि उन्हें सुनना हर कोई पसंद करता है। न सिर्फ उनकी आवाज में, बल्कि उनके कंपोज किए गानों में भी ऐसा जादू है कि उन्हें कभी भी सुनने का मन कर जाए। उनकी यही खासियत उन्हें बाकी संगीतकारों से सबसे अलग बनाती है। रहमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने कंपोज किए हैं, जो आज भी लोगों की जुबां पर सिर चढ़कर बोलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व चर्चित इस संगीतकार का असली नाम दिलीप कुमार है। उन्होंने ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम दिलीप से बदलकर एआर रहमान रख दिया, जिसका मतलब अल्लाह रक्खा रहमान है।

    (Photo Credit: AR Rahman Instagram)

    फिल्मी है सायरा बानो से शादी की कहानी

    अपने संगीत से लोगों के दिलों में बसने वाले एआर रहमान की शादी की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उन्होंने अरेंज मैरिज ही की है, लेकन शादी से पहले उन्होंने अपनी मां करीमा बेगम को अपनी पसंद की लड़की के बारे में सबकुछ बता दिया था। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए। रहमान स्नातक तक ही पढ़ पाए थे, मगर उन्हें पत्नी उनसे भी ज्यादा पढ़ी-लिखी चाहिए थी। दूसरा उसे संगीत से प्रेम हो और वह शालीन होने के साथ ही खूबसूरत भी हो। करीमा बेगम की यह तलाश सायरा बानो से मिलने के बाद पूरी हुई।

    (Photo Credit: AR Rahman Instagram)

    दरअसल, जिस तरह की दुल्हन एआर रहमान को चाहिए थी, वैसी तलाशना तो मुश्किल था लेकिन नामुमकिन नहीं। करीमा बेगम चेन्नई के एक बिजनस मैन के घर अपने बेटे का रिश्ता लेकर पहुंचीं। बिजनस मैन की दो बेटियां थीं- मेहर और सायरा। करीमा बेगम देखने को मेहर को गईं थीं, लेकिन अपने बेटे की पसंद के अनुसार उन्हें वह सारे गुण सायरा में मिले। लिहाजा उन्होंने सायरा बानो का हाथ उनके पिता से मांगा और इस तरह से 1995 में एआर रहमान और सायरा बानो की शादी हुई।

    यह भी पढ़ें: Happy Birthday AR Rahman: संगीत के सरताज ए आर रहमान के वो गाने जो छू लेंगे आपके रूह को, यहां देखें पूरी लिस्ट

    यह भी पढ़ें: AR Rahman Net Worth: एक घंटे में इतने करोड़ कमा लेते हैं एआर रहमान, लग्जरी लाइफ और नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश