अवॉर्ड शो के मंच पर AR Rahman ने पत्नी को हिंदी में बोलने से किया मना, सबके सामने सायरा ने दिया ऐसा रिएक्शन
एआर रहमान की आवाज में ऐसा जादू है कि उन्हें सुनना हर कोई पसंद करता है। न सिर्फ उनकी आवाज में बल्कि उनके कंपोज किए गानों में भी ऐसा जादू है कि उन्हें कभी भी सुनने का मन कर जाए। उनकी यही खासियत उन्हें बाकी संगीतकारों से अलग बनाती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। A. R. Rahman Video Viral: पूरी दुनिया को अपनी मधुर आवाज और म्यूजिक का दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ नजर आ रहे हैं।
रहमान का ये वीडियो एक अवॉर्ड शो के दौरान का है, जहां उन्हें सम्मानित किया गया था। इस दौरान रहमान ने सायरा को सबके सामने इस चीज के लिए मना कर दिया, जिसके बाद उनकी पत्नी ने सबके सामने माफी मांगी।
हिंदी बोलने के लिए किया मना
एआर रहमान का वायरल हो रहा वीडियो एक अवॉर्ड शो का है। इस अवॉर्ड शो में रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ पहुंचे थे। वहीं, अवॉर्ड मिलने के बाद उन्हें स्टेज पर बोलने के लिए कहा गया। ऐसे में संगीतकार अपनी पत्नी सायरा बानो को धन्यवाद कहते हैं और फिर उन्हें स्टेज पर आमंत्रित करते हैं।
जैसे ही सायरा स्टेज पर आती हैं वह अपने पति को गले लगाकर उन्हें बधाई देती हैं। इसके बाद रहमान तमिल में बात करते हैं। वहीं, सायरा को भी उनके लिए कुछ बोलने को कहा गया इस पर वह हिंदी में बोलना शुरू कर देती हैं, इस पर रहमान कहते हैं कि वह हिंदी में बल्कि तमिल में बात करें। ये सुनकर सायरा काफी असहज महसूस करती हैं।
கேப்புல பெர்பாமென்ஸ் பண்ணிடாப்ள பெரிய பாய்
ஹிந்தில பேசாதீங்க தமிழ்ல பேசுங்க ப்ளீஸ் 😁 pic.twitter.com/Mji93XjjID
— black cat (@Cat__offi) April 25, 2023
सायरा ने ऐसे संभाली बात
इसके बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि सायरा मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘मुझे माफ करें, मैं तमिल में इतनी फ्लूएंट नहीं हूं। कृपया मुझे क्षमा करें। मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं क्योंकि उनकी आवाज मुझे बहुत पसंद है। मुझे उनकी आवाज से प्यार हो गया है। मैं बस यही कहना चाहती हूं।' ये वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।