Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apurva OTT Release: तारा सुतारिया से इम्प्रेस हुए राजपाल यादव, बोले- 'उन्हें अपूर्वा बनते देखना इंस्पायरिंग'

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 08:21 PM (IST)

    Apurva OTT Release अपूर्वा ओटीटी पर रिलीज हो रही है। फिल्म में तारा सुतारिया और राजपाल यादव के साथ अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। अपूर्वा ओटीटी पर आने वाली तारा की पहली फिल्म है।

    Hero Image
    अपूर्वा फिल्म में राजपाल यादव। फोटो- स्क्रीनशॉट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Apurva OTT Release: हिंदी फिल्मों के दिग्गज कलाकार राजपाल यादव डिज्नी+हॉटस्टार की अपकमिंग फिल्म अपूर्वा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह तारा सुतारिया और अभिषेक बनर्जी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडस्ट्री में काफी समय के बाद राजपाल इस सरवाइवल थ्रिलर फिल्म से एक ग्रे किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। राजपाल, अभिषेक के साथ ड्रीम गर्ल 2 में भी काम कर चुके हैं, जिसमें दोनों ने परेश रावल के बेटों का रोल निभाया था। राजपाल, सौतेले बेटे के किरदार में थे।

    राजपाल यादव ने अभिषेक बनर्जी और तारा सुतारिया के साथ काम करने के अनुभव को लेकर कहा-

    यह भी पढ़ें: OTT Movies and Series This Week- शाह रुख खान की Jawan ओटीटी पर हुई रिलीज, इस वीकेंड ये वेब सीरीज मचाएंगी धमाल

    तारा अपनी ग्लैमरस भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। अपूर्वा की भूमिका में उसे बदलते देखना काफी प्रेरणादायक था। ऐसा लगा जैसे इतनी सारी फिल्मों के बाद भी एक अभिनेता के लिए हर दिन सीखने का समय है। हम सभी ने एक टीम के रूप में काम किया और लगातार आपस में विचारों और सुझावों का आदान-प्रदान किया। जो चीज वास्तव में सबसे अलग है, वह है अपनी कला के प्रति उनका समर्पण।

    यह है अपूर्वा फिल्म की कहानी

    पिछले हफ्ते ट्रेलर जारी होने के बाद से दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी अपूर्वा नाम की एक साधारण लड़की पर आधारित है, जो अपने सरवाइवल के लिए मुश्किल परिस्थितियों का सामना करती हुई नजर आती है। अपूर्वा की अपने प्रेमी से सगाई होने वाली होती है।

    इस बीच वह सभी को हैरान करके आगरा की यात्रा पर निकल जाती है। फिर इस कहानी में एक रोमांचक मोड़ आता है, जब कुछ बदमाश उसका अपहरण कर लेते हैं। इन गुंडों से खुद को बचाने के लिए अपूर्वा संघर्ष करते हुए हथियार उठा लेती हैं। फिल्म की शूटिंग चम्बल में की गयी है।

    कब देख सकते हैं फिल्म अपूर्वा?

    अपूर्वा 15 नवंबर 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने नई दिल्ली के लाल किले पर लव कुश रामलीला कार्यक्रम के दौरान फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर रिलीज किया था। इस फिल्म को नागेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है। तारा का यह ओटीटी डेब्यू है।

    यह भी पढ़ें: Apurva Diwali Song- यह मोहब्बत की 'दिवाली' है, अपूर्वा के पहले गाने में रोमांस में डूबे दिखे तारा और धैर्य