Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Worldwide Top Grossers: ये हैं दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 भारतीय फिल्में, 'केजीएफ 2' भी लाइन में

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 03:45 PM (IST)

    इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ चैप्टर 2 सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। केजीएफ 2 पहली फिल्म नहीं जिसने शानदार कमाई की है। इससे पहले भी कई फिल्में रही हैं जिन्होंने कमाई की है। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    केजीएफ 2, दंगल और आरआरआर, Instagram : prashanthneel/aamirkhanproductions/ssrajamouli

    नई दिल्ली, जेएनएन। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने धमाल मचाया हुआ है। यह फिल्म हर दिन शानदार कमाई कर रही है। इतना ही नहीं कमाई के मामले में केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस कई रिकॉर्ड भी कायम कर लिए हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि अभिनेता यश की यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी अच्छी कमाई करेगी। केजीएफ 2 पहली फिल्म नहीं जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्में रही हैं जिन्होंने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म- दंगल

    इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल है। फिल्म दंगल साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में थीं। बॉलीवुड मूविज रिव्यू वेबसाइट के अनुसार फिल्म दंगल ने वर्ल्ड वाइड 2023 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

    फिल्म- बाहुबली: द कन्क्लूजन

    साउथ सिनेमा की यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे। 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में सुपरस्टार प्रभास, राणा दग्गुबती, रामया कृष्णन और अनुष्का शेट्टी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था। फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने ग्लोबली 1810 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने यह कमाई अपनी सभी भाषाओं को मिलाकर की थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

    फिल्म- आरआरआर

    राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म इस साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की। यही वजह है कि जो यह फिल्म भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने अब तक सभी भाषाओं में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म आरआरआर का निर्देशन भी एसएस राजामौली ने किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

    फिल्म- बजरंगी भाईजान

    यह बॉलीवुड की चौथी भारतीय फिल्म के जिसने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म बजरंगी भाईजान ने दुनियाभर में 910 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म में अभिनेता सलमान खान, करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk)

    फिल्म- सीक्रेट सुपरस्टार

    यह फिल्म भी हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान की है। सीक्रेट सुपरस्टार एक लड़की के सपनों की कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री जायरा वसीम, मेहर वीज और राज अर्जुन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने पूरी दुनिया में 858 करोड़ रुपये की कमाई की थी।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Advait Chandan (@advaitchandan)