Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपारशक्ति खुराना ने खत्म की स्पाई थ्रिलर फिल्म बर्लिन की शूटिंग, कहा- ‘बर्लिन के सेट की यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2022 04:23 PM (IST)

    अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपनी स्पाई थ्रिलर और राजनीतिक पहलुओं पर आधारित फिल्म बर्लिन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म की शूटिंग को दिल्ली आगरा भोपाल मुंबई जैसे महानागरों में शूट किया गया है। फिल्म की कहानी 90 के दशक की शुरुआत में दिल्ली पर आधारित होगी।

    Hero Image
    Aparshakti Khurana wraps-up shooting of spy thriller film Berlin

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता अपारशक्ति खुराना अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। अब जानकारी आ रही हैं कि अभिनेता ने अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म बर्लिन की शूटिंग को पूरा कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्पाई थ्रिलर फिल्म की कहानी 90 के दशक की शुरुआत में दिल्ली पर आधारित होगी। वही फिल्म निर्माताओं का कहना है कि बर्लिन एक साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ की कहानी है, जो हॉरिजन लाइन के साथ खुफिया एजेंसियों की चालकी, करप्शन, और अपराध पर आधारित है। अतुल सभरवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो और मानव श्रीवास्तव द्वारा यिप्पी की याय मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।

    न्यूज एजेंस आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, 'अपारशक्ति खुराना ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म बर्लिन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म को दिल्ली, भोपाल, आगरा और मुंबई जैसे महानागरों में शूट किया गया है। फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा, अतुल के साथ काम करने में इतना मजा आया कि अब वो निर्देशक के साथ के साथ एक कॉमेडी फिल्म और करना चाहते हैं। अतुल सर में बहुत अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है, जिससे लोग बिल्कुल अनजान हैं। उनके सेंस ऑफ ह्यूमर और टीम वर्क ने काम को और भी मजेदार बन दिया था।'

    उन्होंने आगे कहा, 'जहां कभी मैं नहीं हम होता है, वहां सबसे अच्छी टीम होती है। सबसे बेहतरीन टीम के अलविदा कहना थोडा बहुत मुश्किल है, लेकिन बर्लिन के सेट की यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। पूरी टीम के साथ काम करना और अतुल सर के शानदार दिमाग को करीब से देखने में बहुत मजा आया।'

    इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अपारशक्ति खुराना

    वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही दिव्यांग ठक्कर की फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो सौरभ शुक्ला की फिल्म खुली किताब में नजर आने वाले हैं।

    इस फिल्म में पकंज कपूर और अभिनेत्री डिंपल कापडिया लीड रोल निभाती हुई दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग दंपति पर आधारित है, जो पचास साल तक साथ रहने के बाद तलाक की मांग करते है। अब बुधवार को ज़ी स्टूडियो अभिनेता की नई फिल्म 'बर्लिन' की घोषणा हो चुकी है, जो एक सच्ची स्पाई थ्रिलर है और ये देशभक्ति और राजनीतिक पहलुओं पर आधारित है। जिस फिल्म में अपारशक्ति खुराना और इश्वाक सिंह नजर आने वाले हैं।