'दंगल के बाद बदली किस्मत,' Aparshakti Khurana के लिए कैसे टर्निंग प्वाइंट साबित हुई आमिर खान की फिल्म?
जुबली वेब सीरीज और स्त्री 2 जैसी फिल्मों से फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता अपारशक्ति खुराना बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन चुके हैं। एक्टर के अलावा उन्होंने सिंगिंग और होस्टिंग में भी खूब हाथ अजमाया है। हाल ही में अपारशक्ति ने इस बात का खुलासा किया है कि आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल के बाद उनकी किस्मत कैसे बदली।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक समय था जब अभिनेता अपारशक्ति खुराना काम की तलाश में रहते थे, पर आज इतने व्यस्त हैं कि अभिनय, गायन और शो होस्ट करने के लिए उन्हें समय बांटना पड़ता है। हालांकि तीनों ही काम बराबर से अपारशक्ति के दिल के करीब हैं।
काम के चयन को लेकर बोले अपारशक्ति खुराना
वह कहते हैं कि हर विधा में काम का अपना आनंद है। तुलना करना कठिन है, लेकिन अगर एक का चयन करना हो तो अभिनय का चयन करूंगा, क्योंकि उसके बाद ही गायन और शो होस्ट करने के अवसर मिले। जब तक दंगल फिल्म नहीं मिली थी, तब तक लोग मुझसे न संगीत बनवाते थे, न गवाते थे और ना ही शो होस्ट करने का काम देते थे। स्टेज पर प्रोग्राम को होस्ट करना मेरे मिजाज का काम है, वहीं संगीत तनाव को कम करने का माध्यम है। हालांकि ये सब कुछ अभिनय का काम मिलने के बाद संभव हुआ है।
ये भी पढ़ें- Aparshakti Khurana ने की Stree 2 में अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ, बोले- कोई नहीं हरा सकता उनकी कॉमिक टाइमिंग को
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अपारशक्ति आगे कहते हैं कि जुबली वेब सीरीज में जब मैंने काम किया तो वहां से अभिनय के क्षेत्र में भी अलग पहचान मिली। क्षमता हर किसी के भीतर होती है। यह परिस्थिति पर निर्भर करता है कि वह कब लोगों के सामने आएगी। जब मेरे भीतर की प्रतिभा को लोग नजरअंदाज कर रहे थे तो भी मैं दुखी नहीं था। अब जब गायन के साथ मेरी अभिनय क्षमता को भी लोगों ने पहचाना तो भी ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि मुझे कभी कुछ साबित करना था।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अपारशक्ति के लिए अवार्ड्स कितने अहम रहे हैं? वह कहते हैं कि किसी भी इंसान की मेहनत को अगर सराहेंगे, फिर चाहे वह ट्राफी, पैसे देकर हो या प्रशंसा के दो शब्द बोलकर तो किसी भी कलाकार को अच्छा ही लगेगा। काम चाहे छोटा हो या बड़ा, अगर उसकी सराहना कर दी जाए तो सराहना पाने वाले को रात में नींद अच्छी आती है। मुझे तो अवार्ड चाहे किसी फिल्म या गाने के लिए मिले, वह खास ही होगा।
इस मूवी में दिखेंगे अपारशक्ति
ओटीटी पर बर्लिन और सिनेमाघरों में स्त्री 2 की अपार सफलता के बाद अपारशक्ति खुराना का एक्टिंग करियर एक दम से चमक गया है। जिसके चलते वह आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं। जिनमें उनके बड़े भाई और अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा का भी नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।