Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chakda Xpress Preparation: अनुष्का शर्मा ने नेट पर की जबरदस्त गेंदबाजी, वीडियो देख झूलन गोस्वामी ने यूं किया रिएक्ट

    अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में कोई भी कमी नहीं छोडना चाहती है और इसलिए फिल्म के लिए जीतोड मेहनत कर रही हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो तेज धूप में गेंदबाजी करती हुई दिख रही हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 26 Apr 2022 09:03 AM (IST)
    Hero Image
    Anushka Sharma preparation video from Chakda Xpress goes viral, Jhulan Goswami reacted after watch video

    नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियां में जुटी हुई हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीषण गर्मी में गेंदबाजी का अभ्यास करती हुई नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा एक तेज गेंदबाजी की तरह बॉलिंग करते हुए दिख रही है। इस वीडियो में उन्होंने कई छोटी-छोटी क्लिप को मिलाकर बनाया है। वहीं, वो में एक भीषण गर्मी से भी बेहाल नजर आ रही हैं।

    इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। झूलन गोस्वामी ने दी प्रतिक्रिया अनुष्का की इस वीडियो में भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस की तारीफ की है। इस पहले भी उन्होंने गेंदबाजी के गुर सीखते हुए अनुष्का के कई वीडियो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक है फिल्म

    चकड़ा एक्सप्रेस में विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज महिला गेंदबाजों में शामिल झूलन गोस्वामी की शानदार जर्नी को दिखाया जाएगा, जो अनगिनत बाधाओं के बावजूद सफलता की सीढियां चढने में कामयाब होती है। हाल ही में एक न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि, अभिनेत्री ने तेज गेंदबाज को करीब से फॉलो करना और वर्कआउट करना शुरू कर दिया है। जिससे वो झूलन जैसा शरीर पा सकें और उनकी एक्टिविटी को सीख सकें।

    Anushka

    लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में कर सकती हैं शूटिंग

    पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, अनुष्का शर्मा चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग के लिए क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स और ब्रिटेन के हेडिंग्ले स्टेडियम जाएंगी, जहां वो फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग को फिल्माएंगी। वहीं, अभिनेत्री भारत के भी एक चर्चित स्टेडियम में शूटिंग कर सकती हैं।

    जीरो के बाद लिया ब्रेक

    आपको बता दें, कि अनुष्का शर्मा को आखिरी बार साल, 2018 में रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म जीरों में देखा गया था। इस फिल्म में अनुष्का ने शाह रुख खान और कटरीना कैफ के साथ मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में उन्होंने नासा की वैज्ञानिक आफिया का किरदार निभाया है। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक ले लिया। लेकिन उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई फिल्मों और पाताल लोक जैसी वेब सीरीज का निर्माण किया जा चुका है।