Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट के अलावा अनुष्का का एक और प्यार है, पढ़िये !

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Dec 2018 10:11 AM (IST)

    अनुष्का कहती हैं कि मुझे मेरे प्रोफेशन से बहुत प्यार है और हमेशा से रहेगा.

    विराट के अलावा अनुष्का का एक और प्यार है, पढ़िये !

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज़ीरो के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. अनुष्का कहती हैं कि हर वर्किंग वुमेन के लिए उन्हें लगता है कि अब यह सामान्य बात है कि वह काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ़ को भी अच्छी तरह से मैनेज करती हैं. उनका दूसरा प्यार है उनका काम.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का कहती हैं कि अपनी शादी से दो दिनों पहले तक उन्होंने ज़ीरो की शूटिंग की थी. शादी के तुरंत बाद वह सुई धागा के सेट पर चली गई थीं. चूंकि उन्हें शूटिंग पूरी करनी थी. अनुष्का कहती हैं कि आज की इंडिपेंडेंट वुमेन का यही उद्देश्य भी होता है कि वह सब कुछ अच्छी तरह से और इंडिपेंडेंट तरीके से हैंडल करें और सब कर भी रही हैं. अनुष्का का कहना है कि जिंदगी में शादी एक अहम इंसिडेंट है. हाँ, यह एक नेचुरल प्रोसेस है. शादी आपकी पर्सनल लाइफ होती है लेकिन प्रोफेशनल इससे बिल्कुल अलग होती है. अनुष्का कहती हैं कि मुझे मेरे प्रोफेशन से बहुत प्यार है और हमेशा से रहेगा. यही वजह है कि मैं हर दिन और हर बार हर फिर से खुद को निखारने और सँवारने की कोशिशों में जुटी हुई हूं.

    अनुष्का का कहना है कि उन्होंने जो प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस किया है, वह इसलिए किया है कि क्योंकि उन्हें अपने फिल्ड से बेहद प्यार है और उसे लेकर पैशन है. अनुष्का कहती हैं कि यही वजह है कि उन्होंने कम उम्र में फिल्मों का निर्माण भी शुरू किया और ऐसे विषयों को चुना, जिस पर वह फिल्म बनाना चाहती थीं. अनुष्का साफ़ कहती हैं कि वह निजी और कामकाजी जिंदगी, दोनों चीजों को मिक्स नहीं करती हैं और न ही आगे कभी करेंगी. अनुष्का का कहना है कि हर चीज पब्लिकली नहीं होती है. उनका मानना है कि यह सही नहीं है कि जो आपके प्रोफेशनल इश्यू होते हैं. उन्हें घर पर लेकर न जायें. . अनुष्का शर्मा का यह भी कहना है कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ उनके लिए काफी खास रही है. वह 14-15 साल से काम कर रही हैं और काफी इंडिपेंडेंट रही हैं. इसलिए वह जो भी निर्णय लेती हैं. वह अपने हिसाब से लेती हैं .

    अनुष्का कहती हैं कि विराट और वह दोनों ही एक दूसरे के करियर में किसी भी तरह का दखल नहीं देते हैं. अनुष्का कहती हैं कि हर रिलेशनशिप में एक दूसरे को सपोर्ट करना बेहद जरूरी है. अनुष्का आगे कहती हैं कि उनके दस सालों के करियर में अगर देखें तो उन्होंने हमेशा वैसे किरदार ही चुने हैं, जिन्हें करने में वह खुद को चैलेंज कर सकें. बता दें कि अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. अनुष्का शर्मा की इस साल सुई धागा और परी भी रिलीज हुई थी.

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ फिर मुश्किल में, कोर्ट में केस, सड़क पर उतरे विरोधी