Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Shukla की मौत की मीडिया कवरेज से दुखी हुई अनुष्का शर्मा, किया यह पोस्ट

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 05 Sep 2021 07:45 AM (IST)

    अनुष्का शर्मा ने एक कॉमेडियन की पोस्ट शेयर कर कलाकारों की मौत को मीडिया द्वारा तमाशा बनाए जाने का विरोध किया हैl अनुष्का शर्मा ने जाकिर खान नामक कॉमेड ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर जंगल की आग की तरह पूरे देश भर में फैल गई थीl

    नई दिल्ली, जेएनएनl अनुष्का शर्मा ने टेलीविजन जगत के सबसे बड़े सितारे सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की मीडिया की कवरेज पर नाराजगी व्यक्त की हैl सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया थाl शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गयाl सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर जंगल की आग की तरह पूरे देश भर में फैल गई थीl इसपर कई लोगों को विश्वास नहीं हुआl खबर बड़ी होने के चलते मीडिया का पूरा अटेंशन इस घटना पर गया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अनुष्का शर्मा ने एक कॉमेडियन की पोस्ट शेयर कर कलाकारों की मौत का मीडिया द्वारा तमाशा बनाए जाने का विरोध किया हैl अनुष्का शर्मा ने जाकिर खान नामक कॉमेडियन की पोस्ट को फॉरवर्ड करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैl पोस्ट में लिखा है, 'वह तुम्हें इंसान नहीं समझते, इसलिए है नहीं कोई लाइन, ना कोई बाउंड्री हैl तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं, बस तस्वीर लेने का एक और मौका है, जितनी हो सके उतनीl यह वैसे है जैसे दंगों में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना क्योंकि उनके इसके बाद तुम क्या ही काम आओगेl ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियो, दो स्टोरीज एक पोस्ट और बस खत्मl'

    सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता थेl इसके अलावा वह टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार थेl उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया थाl वह बालिका वधू से लोकप्रिय हुए थेl उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया थाl उनकी और शहनाज गिल का की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती थी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

    सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया थाl सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज गिल टूटी हुई नजर आईl सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर उन्हें अंतिम श्रद्धाजंलि देने टीवी और बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचे थेl