Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma का आदित्य चोपड़ा को लेकर खुलासा, कहा था- फिल्म मिलने की बात माता-पिता को भी मत बताना

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 08:52 PM (IST)

    Anushka Sharma On Aditya Chopra अनुष्का शर्मा फिल्म एक्ट्रेस है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने उनसे कहा था कि उन्हें किसी को भी फिल्म मिलने की बात नहीं बतानी है।

    Hero Image
    Anushka Sharma On Aditya Chopra: अनुष्का शर्मा फिल्म एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anushka Sharma On Aditya Chopra: अनुष्का शर्मा ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद वह कई फिल्मों में काम कर चुकी है। हालांकि, अब अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि आदित्य चोपड़ा ने उनसे कहा था कि वह अपनी फिल्मी डेब्यू की बात किसी को भी न बताए। इसमें उनके माता-पिता भी शामिल है। रब ने बना दी जोड़ी का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। सभी का ध्यान अनुष्का शर्मा पर गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शर्मा ने डॉक्यूमेंटरी सीरीज द रोमांटिक्स में इंटरव्यू दिया है

    अनुष्का शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए डॉक्यूमेंटरी सीरीज द रोमांटिक्स में इस बात का खुलासा किया है कि आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि उनके डेब्यू की खबर छुपी रहे। वह कहती है, 'आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि मैं इसे अपने माता-पिता को भी ना बताऊं। सब कुछ छुपाया हुआ था। किसी को पता नहीं था और आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते थे कि कोई इस बारे में जाने कि मैं फिल्म की लीड एक्ट्रेस हूं। आदित्य चोपड़ा ने मुझसे सीधे कहा था, मैं किसी को नहीं बता सकती, माता-पिता को भी नहीं।'

    यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने भुवन बम से पूछा, 'मैं कैसी लगती हूं आपको?' मिला मजेदार जवाब, देखें वायरल वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    रब ने बना दी जोड़ी का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था

    रब ने बना दी जोड़ी के बारे में बताते हुए आदित्य चोपड़ा ने कहा था, 'मुझे समझ में आया कि कंपनी को आगे ले जाने के लिए मुझे एक सफल फिल्म चाहिए और वह मुझे खुद बनानी होगी। मैं लंदन गया और मैंने फिल्म लिखी।'

    यह भी पढ़ें: Shehzada का ओपनिंग डे कलेक्शन 6-7 करोड़ के बीच, ट्रेड एनालिस्ट ने कार्तिक आर्यन की फिल्म को बताया- डिजास्टर

    View this post on Instagram

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    रब ने बना दी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म थी

    रब ने बना दी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म थी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा को भी फेम दिलाया है। बैंड बाजा बारात के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अब वह जल्द चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। यह फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। इसका निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।