Anushka Sharma and Virat Kohli Photos: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शादी के दौरान रखा था नकली नाम
Anushka Sharma and Virat Kohli Photos अनुष्का शर्मा पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीl इस फिल्म में उनके अलावा श ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl 11 दिसंबर 2017 को फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली के टस्कनी में बड़े धूमधाम से शादी की थीl हालांकि दोनों ने इस शादी को छिपाने का भरपूर प्रयास किया थाl इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शादी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने अपने नाम तक बदल दिए थेl
विराट कोहली ने हाल ही में फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ हुई बातचीत में इस बात का खुलासा कियाl विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने एक झूठा नाम रखा था लेकिन यह उनका आईडिया नहीं थाl विराट कोहली ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने विवाह में आने वाले आगंतुकों को भी चीजों को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही थीl विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को लेकर कहा कि उन्होंने कभी भी उन्हें फॉर्मर्ली प्रपोज नहीं किया हैl
View this post on Instagram
इसकी कभी उन्हें जरूरत नहीं पड़ी और चीजें अपने आप होती गईl विराट ने कहा कि वह जानते थे कि दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे और इसे लेकर दोनों बहुत उत्साहित थेl शादी के बाद अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'आज हम एक दूसरे के साथ प्यार में हमेशा के लिए बंध गए हैl हम आपको इस बात की जानकारी देते हुए बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैंl आज के दिन आपका प्यार हमारे लिए बहुत ज्यादा आवश्यक हैl हमारी यात्रा के दौरान हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवादl'
Today we have promised each other to be bound in love forever. We are truly blessed to share the news with you. This beautiful day will be made more special with the love and support of our family of fans & well wishers. Thank you for being such an important part of our journey. pic.twitter.com/Scobdiqk7l
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 11, 2017
अनुष्का और विराट ने अगस्त में इस वर्ष घोषणा की थी कि दोनों जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैंl उन्होंने लिखा था, 'और अब हम तीन हो गएl जनवरी 2021 में ड्यू हैl' इस बात की जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थीl अनुष्का शर्मा पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीl इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान और कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका थीl इसके बाद उन्होंने 2 वेब सीरीज भी प्रोड्यूस किए हैंl वहीं विराट कोहली आईपीएल के लिए दुबई में हैl हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।