Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma and Virat Kohli Photos: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शादी के दौरान रखा था नकली नाम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 06:51 PM (IST)

    Anushka Sharma and Virat Kohli Photos अनुष्का शर्मा पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीl इस फिल्म में उनके अलावा श ...और पढ़ें

    Hero Image
    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आईपीएल के लिए दुबई में हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl 11 दिसंबर 2017 को फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली के टस्कनी में बड़े धूमधाम से शादी की थीl हालांकि दोनों ने इस शादी को छिपाने का भरपूर प्रयास किया थाl इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शादी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने अपने नाम तक बदल दिए थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने हाल ही में फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ हुई बातचीत में इस बात का खुलासा कियाl विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने एक झूठा नाम रखा था लेकिन यह उनका आईडिया नहीं थाl विराट कोहली ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने विवाह में आने वाले आगंतुकों को भी चीजों को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही थीl विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को लेकर कहा कि उन्होंने कभी भी उन्हें फॉर्मर्ली प्रपोज नहीं किया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    VIRUSHKA CONTENT FINALLY.😋 That mandatory hug and forehead kiss.❤️✨ #HappyBirthdayVirat . @anushkasharma @abdevilliers17 post something 😭😭😭😭😭

    A post shared by Virat Kohli Fanpage. (@virat.kohli.galaxy) on

    इसकी कभी उन्हें जरूरत नहीं पड़ी और चीजें अपने आप होती गईl विराट ने कहा कि वह जानते थे कि दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे और इसे लेकर दोनों बहुत उत्साहित थेl शादी के बाद अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'आज हम एक दूसरे के साथ प्यार में हमेशा के लिए बंध गए हैl हम आपको इस बात की जानकारी देते हुए बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैंl आज के दिन आपका प्यार हमारे लिए बहुत ज्यादा आवश्यक हैl हमारी यात्रा के दौरान हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवादl'

    अनुष्का और विराट ने अगस्त में इस वर्ष घोषणा की थी कि दोनों जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैंl उन्होंने लिखा था, 'और अब हम तीन हो गएl जनवरी 2021 में ड्यू हैl' इस बात की जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थीl अनुष्का शर्मा पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीl इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान और कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका थीl इसके बाद उन्होंने 2 वेब सीरीज भी प्रोड्यूस किए हैंl वहीं विराट कोहली आईपीएल के लिए दुबई में हैl हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया हैl