अनुषा दांडेकर ने बहन शिबानी के लिए लिखा खास नोट, लिखा- 'वो मेरे लिए माता- पिता के समान है'
अनुषा दांडेकर ने हाल ही में अपनी बहन शिबानी दांडेकर के लिए एक खास एप्रिसिएशन पोस्ट किया है। अनुषा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनुषा ने शिबानी के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर अभिनेत्री और मॉडल अनुषा दांडेकर बीते दिनों अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी चर्चा में थीं। अनुषा दांडेकर ने अभिनेता करण कुंद्रा के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर कई बातें की। जिसके बाद करण ने भी उनकी इन बातों का जवाब दिया। दोनों ने ही एक दूसरे पर जमकर आरो- प्रत्यारोप लगाए। हालांकि फिलहाल ये मामला शांत है। लेकिन अनुषा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
दरअसल अनुषा दांडेकर ने हाल ही में अपनी बहन शिबानी दांडेकर के लिए एक खास एप्रिसिएशन पोस्ट किया है। अनुषा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनुषा ने शिबानी के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन के जरिए उन्होंने अपनी बहन के ऊपर प्यार लुटाया है। जिसमें उन्होंने अपनी बहन को माता- पिता के बराबर बताया है।
View this post on Instagram
अनुषा ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एप्रिसिएशन पोस्ट। मैं कोशिश करूंगी कि ये लिखते समय मुझे रोना ना आए। (हां मुझे पता है कि मैं बहुत रोती हूं)। यह पूरा डेढ़ साल सभी के लिए भावनाओं का बवंडर रहा है, मैं केवल यह आशा कर सकती हूं कि हर अनुभव अच्छा या बुरा जैसा भी हो, हमें हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए अधिक आभारी बना देता है।'
आगे अनुषा लिखती हैं, 'मेरी बहन और मेरे बीच एक अनोखा रिश्ता है, हर उस व्यक्ति के लिए जो हमें जानता है। हमने बहुत संघर्ष किया है लेकिन प्यार उतना ही गहरा रहा है। वह शायद एकमात्र व्यक्ति है जिससे मैं वास्तव में डरती हूं क्योंकि उसकी स्वीकृति हमेशा सबसे महत्वपूर्ण थी, वह मेरे लिए माता-पिता की तरह है। वह मुझे सबसे ज्यादा हंसाती और रुलाती है, कुछ मायनों में बहुत सख्त है लेकिन दूसरे तरीकों से सुपर चिल भी है।'
आगे अनुषा ने लिखा, 'लेकिन जब भी मैं परेशान होती हूं, जब भी मेरा दिल टूट जाता हूं, वास्तव में बीमार हो जाती हूं, अकेला महसूस करती हूं, माता-पिता के साथ बड़ी परेशानी में थी या सामान्य रूप से संघर्ष कर रही थी... वह वहां थीं, मेरे साथ खड़ी रही, मेरे लिए लड़ाई लड़ रही थी, और सुनिश्चित कर रही थी कि मैं सुरक्षित हूं, ठीक होने से अधिक ऊपर उठ रही हूं।'
आगे अनुषा ने लिखा कि जब वो ठीक नहीं होती हैं तो सबसे ज्यादा परेशान शिबानी ही होती हैं। पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, 'शिबानी मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तुम्हें ये बताना चाहती हूं कि तुम जो हो उसके लिए मैं तुम्हारी प्रशंसा करती हूं, तुम कौन हो और तुम्हारा दिल कैसा है। एक बहन के प्यार की तरह किसी का प्यार नहीं हो सकता।' अनुषा के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही इसमें दोनों बहनों की बॉन्डिंग भी नजर आ रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।