Anusha Dandekar ने 20 साल की उम्र में किसी और के लिए ब्वॉयफ्रेंड को दिया था 'धोखा', इस तरह की थी भूल सुधार
Anusha Dandekar ने अपने वर्तमान रिलेशनशिप स्टेटस पर कहा सिंगल और फ्रीl अपने पैसे खुद कमा रही हूंl अनुषा डांडेकर टीवी होस्ट हैl उन्होंने कई शो होस्ट किए हैंl करण कुंद्रा के साथ उनका अफेयर थाl हालांकि हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हो गया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Anusha Dandekar Boyfriend Cheating: अनुषा डांडेकर ने सोशल मीडिया परफैंस के साथ क्वेश्चन आंसर सेशन किया हैl इस मौके पर उन्होंने फैंस द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए हैl इस दौरान अनुषा दांडेकर से पूछा गया है कि क्या उन्होंने अपने जीवन में कभी चीटिंग की है, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहां है कि 20 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को धोखा दिया थाl हालांकि बाद में उन्होंने तुरंत भूल सुधार कर ली थीl
अनुषा डांडेकर ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से रिश्ते जैसे अन्य कई मुद्दों पर प्रश्न मांगे थेl उन्होंने यह सेशन रविवार को किया है और अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने प्रशंसकों के प्रश्नों के उत्तर दिए हैंl जब एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी को धोखा दिया हैl इसपर उन्होंने कहा, 'जी हां, मैंने 20 वर्ष की उम्र में ऐसा किया हैl मैं दुखी थी, भ्रमित थी और मैं अपने आपको खोजने का प्रयास कर रही थीl मुझे कोई गिला-शिकवा नहीं हैl यह सही बात है और हां, मैंने तुरंत उस व्यक्ति को बताया और उससे अपना नाता तोड़ लिया थाl हम आज भी अच्छे दोस्त हैं और हमारी आज भी बातचीत होती हैl'
अनुषा डांडेकर ने अपने वर्तमान रिलेशनशिप स्टेटस पर कहा, 'सिंगल, सेक्सी और फ्रीl अपने पैसे खुद कमा रही हूंl' अनुषा डांडेकर टीवी होस्ट हैl उन्होंने कई शो होस्ट किए हैंl करण कुंद्रा के साथ उनका अफेयर थाl हालांकि हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हो गया हैl करण कुंद्रा इस समय बिग बॉस 15 में हैl
View this post on Instagram
अनुषा डांडेकर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl अनुषा डांडेकर ने कई शो होस्ट किए हैंl अनुषा डांडेकर अक्सर अपनी बिकिनी पहने बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।