Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट के साथ काम करने को लेकर Anurag Kashyap ने दिया बयान, बोले- 'इसलिए नहीं करता उनके साथ काम'

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 12:11 PM (IST)

    अनुराग कश्यप एक जाने-माने फिल्म निर्माता हैं। वो अक्सर सामाजिक और राजनीतिक जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं। अब वो जल्द ही नवाजुद्दीन के साथ फिल्म हड्डी में नजर आने वाले हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में आलिया के साथ काम करने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि क्यों वो उनके साथ काम नहीं करते।

    Hero Image
    आलिया भट्ट के साथ काम को लेकर बोले अनुराग। (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। अनुराग कश्यप मशहूर फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उन्होंने कई दमदार फिल्मों को बड़े पर्दे पर उतारा है। अनुराग की फिल्मों का बजट बहुत ज्यादा नहीं होता, लेकिन उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है। अब हाल ही में, अनुराग ने एक इंटरव्यू में आलिया के साथ काम करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग इसलिए नहीं करते आलिया के साथ काम

    हाल ही में, जूम को दिए एक इंटरव्यू में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्देशक अनुराग कश्यप ने आलिया भट्ट के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह उनके काम के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने अभिनेत्री को देश के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक बताया।

    अनुराग बोले- जब उन्हें आलिया का काम पसंद आता है, तो वह हमेशा उनसे संपर्क करते हैं, लेकिन जब उनका काम पसंद नहीं आता, तो वह चुप रहते हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि वह कम बजट की फिल्में बनाते हैं, इसलिए वह आलिया जैसे कलाकारों के साथ काम नहीं कर सकते।

    अगर यह मेरी फिल्म के बजट और गतिशीलता को प्रभावित नहीं करता है तो मैं (उनके साथ काम करना) पसंद करूंगा, लेकिन इसे दूसरी तरफ से भी आना होगा।

    काम को लेकर बोले अनुराग

    इसके अलावा उन्होंने काम को लेकर कहा कि अगर कोई अभिनेता उनके साथ काम करने से झिझकता है, तो वह तुरंत पीछे हट जाते हैं। 'मैं इच्छाधारी सोच में विश्वास नहीं करता और ना ही मैं एक से ज्यादा बार एक्टर्स को अपने साथ काम करने के लिए कहता हूं।

    अगर वो मुझे स्क्रिप्ट में चेंज करने के लिए कहते हैं, तो मैं करता हूं, लेकिन अगर वो झिझकते हैं तो मैं पीछे हट जाता हूं। क्योंकि अगर उनका दिल इसमें नहीं है, तो आप तुरंत स्क्रीन पर बता सकते हैं।

    इस हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी आलिया

    आलिया ने बॉलीवुड में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की है। इसके बाद एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड फिल्मों से लेकर हॉलीवुड में उनकी आने वाली फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' तक आलिया भट्ट ने एक लंबा सफर तय किया है।