Anurag Kashyap ने सिर्फ इस एक्टर के कहने पर की थी Maharaja मूवी, बोले- 'बेटी की शादी का खर्चा अफॉर्ड...'
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) निर्देशक होने के साथ-साथ दिग्गज अभिनेता भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को चौंकाया है। उनकी फिल्म महाराजा को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब अनुराग का कहना है कि उन्होंने सिर्फ बेटी की शादी के लिए वो फिल्म करने के लिए माने थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड को गैंग्स ऑफ वासेपुर, देव डी, गुलाल और पांच जैसी फिल्में देने वाले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अब हिंदी सिनेमा को छोड़कर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने चले गए हैं। बीते साल उनकी फिल्म महाराजा को काफी पसंद किया गया था और अब उन्होंने बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली थी और वह आखिरी क्यों इस फिल्म को करने के लिए राजी हो गए थे?
अनुराग कश्यप ने पहले भी साउथ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2018 में तमिल फिल्म इमाइका नोडिगल (Imaikka Nodigal) से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद उन्हें साउथ फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे, लेकिन वह वहां नहीं जा रहे थे। मगर अभिनेता विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने उन्हें साउथ फिल्मों में काम करने की सलाह दी। यहां तक कि महाराजा (Maharaja Movie) को भी करने के लिए राजी करवाया।
विजय सेतुपति ने की थी मदद
द हिंदू के साथ बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, "इमाइका नोडिगल के बाद मैंने बहुत सारी साउथ फिल्मों को मना कर दिया क्योंकि हर दूसरे दिन एक साउथ फिल्म मेरे पास आ जाती थी। फिर यह कैनेडी के बाद शुरू हुआ। मैं कैनेडी के पोस्ट-प्रोडक्शन में था। मैं अपने पड़ोसी के घर पर लगातार विजय सेतुपति से मिल रहा था। उन्होंने कहा कि यह एक अद्भुत कहानी है और वे आप तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें- ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर पछताए Anurag Kashyap, परिवार-दोस्त भी खफा, बोले- 'मैं गुस्से में मर्यादा...'
Photo Credit - X
बेटी के खर्च के लिए नहीं थे पैसे
अनुराग कश्यप ने आगे कहा, "मैंने पहले मना कर दिया। फिर उन्होंने कैनेडी में मुझे कुछ खोजने में मदद की। उनके पास कैनेडी में एक 'थैंक यू' कार्ड है। तब मैं उन्हें मना नहीं कर सका। फिर मैंने कहा, 'सुनो मुझे अगले साल अपनी बेटी की शादी करनी है और मुझे नहीं लगता कि मैं इसका खर्च उठा सकता हू।' तब विजय सेतुपति ने कहा, 'हम आपकी मदद करेंगे और फिर महाराजा हुआ।"
मालूम हो कि पिछले साल दिसंबर में ही अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी हुई। महाराजा करने के बाद अनुराग ने कई साउथ फिल्मों में अभिनय किया जिनमें वेत्रीमारन और राइफल क्लब शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Pahalgam में आतंकी हमला, दो दिन पहले यहीं से हनीमून मनाकर लौटीं हैं Anurag Kashyap की बेटी, बोलीं- 'शॉक्ड हूं'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।