Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anurag Kashyap Me Too Case: पीड़ित अभिनेत्री ने 'डायरेक्टर' को लेकर 2019 की चैट की शेयर, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 07:45 AM (IST)

    Anurag Kashyap Me Too Case पीड़िता ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर सात साल पहले यौन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हैl पीड़िता ने मंगलवार को महाराष्ट्र क ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीड़िता ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर सात साल पहले यौन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl पीड़ित अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई हैl इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनुराग को तलब किया हैl जबकि पीड़िता अभिनेत्री ने ट्विटर पर से 2018 में हटाए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर कीl इसमें वह बता रही है कि एक 'फेमस निर्देशक' ने उनसे कहा था कि बिना शारीरिक संबंध बनाए फिल्मों में काम नहीं मिलताl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता ने ट्वीट किया, '#metoo आंदोलन के दौरान मेरे कुछ पोस्ट, जो मेरे प्रबंधक और परिवार द्वारा हटा दिए गए थे। मैं #metooindia का नाम बदलना चाहूंगी क्योंकि #metooindia प्रभावशाली लोगों का गुलाम और नकली आंदोलनहै।'

    अपने #MeToo पोस्ट को हटाने के लिए मजबूर होने की बात करते हुए पीड़ित अभिनेत्री ने अपने परिजनों और प्रबंधक के बीच हुए संदेशों के आदान-प्रदान के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए है। उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे परिवार के लिए मेरे मैनेजर का संदेश क्योंकि वह बॉलीवुड के माफियाओं से डर गया था।' इस बीच एएनआई के अनुसार अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने 1 अक्टूबर को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न की शिकायत के संबंध में 11 बजे पेश होने के लिए कहा है।

    पीड़िता ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर सात साल पहले यौन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हैl पीड़िता ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी से अनुराग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। इस बीच पीडिता ने अपने समर्थन में आने के लिए कंगना रनोट का भी धन्यवाद दिया।

    पीड़िता ने कहा, 'तुम चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी हो। जब लड़कियां दर्शा रही हैं कि आप एक-दूसरे के खिलाफ कैसे खड़ी हो सकती हैं, आप उन लोगों के लिए आशा की किरण हैं, जो अपने दमन और अपराधों की सच्चाई के साथ बाहर आना चाहते हैं। आपको दिल से धन्यवाद।' अनुराग कश्यप ने इन सभी आरोपों का खंडन किया हैl अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है, यह देखने वाली बात होगीl