Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप पर एक यूजर ने अवैध नशा करने का लगाया आरोप, आया ये जवाब, देखें Video

    User complained to Mumbai Police about Anurag Kashyap एक यूजर ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है कि अनुराग कश्यप वीडियो में अवैध नशा कर रहे है।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 11 Apr 2020 06:16 PM (IST)
    अनुराग कश्यप पर एक यूजर ने अवैध नशा करने का लगाया आरोप, आया ये जवाब, देखें Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl अनुराग कश्यप के एक वीडियो ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। एक यूजर ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है कि कश्यप वीडियो में वास्तव में नशा कर रहे है, जो 'भारत में अवैध' है। इसके तुरंत बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने दावा किया कि वह तम्बाकू को रोल कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग कर लिखा, 'नमस्ते @MumbaiPolice, क्या आप इस पर ध्यान देंगे? यहां @ anuragkashyap72 जॉइंट रोल कर रहे है जो भारत में अवैध हैl'

    इसके बाद अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए जवाब दिया, 'हां कृपया एक बार @mumbaipolice देखें और सभी के लिए यह स्पष्ट कर दें कि मैं तम्बाकू रोल करता हूं और भक्तों और ट्रोलों की संतुष्टि के लिए पूरी तरह से जांच करें।' कई नेटिज़न्स ने यह पूछना शुरू कर दिया कि फिल्म निर्माता ने लॉकडाउन के दिनों में तम्बाकू कैसे प्राप्त कर ली, जबकि तंबाकू खुले तौर पर नहीं बिक रही थी।

    एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए कहा, 'मैं आपकी ईमानदारी से प्रभावित हुआ हूं। ढीली तंबाकू खरीदना और उसे रोल करना। एक मिनट, कहां आपको यह तंबाकू मिला है ... दवा की दुकान या सब्ज़ी की दुकान पर।' गौरतलब है कि अनुराग कश्यप पर अक्सर सोशल मीडिया पर यह आरोप लगता रहा है कि वह एक तरफा लिखते हैंl इसके चलते यूजर के निशाने पर रहते हैंl अनुराग कश्यप फिल्मों से ज्यादा अपनी बातों के लिए सोशल मीडिया में खबरों में रहते हैंl

    अनुराग कई यूजर को जमकर रिप्लाई भी करते हैंl इसके चलते भी लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हैंl अनुराग कश्यप की पत्नी कल्कि से डिवोर्स हो गया हैंl हाल ही में कल्कि अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां भी बनी हैंl अनुराग कश्यप फिल्मों के अलावा वेब सीरीज भी बनाते हैंl उनकी कंपनी के पार्टनर पर मी टू लगने के कारण उसे बंद भी करना पड़ा थाl