Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anurag Basu VS Govinda: अनुराग बसु ने बताई गोविंदा को 'जग्गा जासूस' से निकालने की पूरी कहानी, पढ़ें खबर

    Anurag Basu VS Govinda अनुराग बसु कहते है फिल्म की शूटिंग पहले ही कई बार डिले हो चुकी थी और इसके बाद इस बात को लेकर संदेह बना रहता था कि गोविंदा सेट पर आ रहे है या नहींl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 27 Dec 2020 08:47 AM (IST)
    Hero Image
    जग्गा जासूस के निर्माता रणबीर कपूर थेl इस फिल्म को बनाने में उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थीl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक अनुराग बसु ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि फिल्म 'जग्गा जासूस' से उन्होंने फिल्म अभिनेता गोविंदा को क्यों निकाला थाl इस बारे में बताते हुए अनुराग बसु ने एक वेबसाइट को बताया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग बसु कहते है, 'फिल्म की शूटिंग पहले ही कई बार डिले हो चुकी थी और इसके बाद इस बात को लेकर संदेह बना रहता था कि गोविंदा सेट पर आ रहे है या नहीं, वह फ्लाइट पकड़ रहे है या फ्लाइट छोड़ रहे है या शूट कैंसिल हो रही हैl यह सब बहुत ही अनप्रिडिक्टेबल था और वह इतना तनाव नहीं ले सकते थेl हम फिल्म के शूटिंग साउथ अफ्रीका में कर रहे थेl इसके चलते गोविंदा को छोड़ना पड़ाl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Anurag Basu (@anuragbasuofficial)

    2017 में हुए इस वाकये के बाद गोविंदा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला थाl गोविंदा ने लिखा था, 'मैंने बतौर अभिनेता अपना काम कर दिया है और अगर निर्देशक उससे खुश नहीं है, तो वह उनका निर्णय हैl मेरे बारे में कई सारी गलत बातें और खबरें चल रही हैंl इसके चलते फिल्म 3 साल तक लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बनी रहीl मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था फिर भी मैंने दक्षिण अफ्रीका जाकर अपना शूट पूरा किया हैl उन्होंने मुझे कहा कि फिल्म की कहानी दक्षिण अफ्रीका में बताई जाएगीl मैंने साइनिंग अमाउंट भी नहीं लिया थाl मैंने कोई कॉन्ट्रैक्ट भी साइन नहीं किया थाl मैंने कपूर परिवार को पूरा सम्मान दियाl मैंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि रणबीर मेरे सीनियर के बेटे हैंl मुझे यह बताई गई थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे मिलेगीl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Anurag Basu (@anuragbasuofficial)

    जग्गा जासूस के निर्माता रणबीर कपूर थेl इस फिल्म को बनाने में उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थीl रणबीर ने इस बारे में बताते हुए कहा था, 'इसका पूरा श्रेय अनुराग बसु का है क्योंकि उन्होंने बिना फिल्म की कहानी पूरी किए, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दीl इसके चलते फिल्म के कई बार कैरेक्टर बदलने पड़े और फिल्म को लंबा समय लगाl' उन्होंने यह भी माना कि गोविंदा जैसे बड़े कलाकार को लेना गलती थी और हम उनके साथ न्याय नहीं कर पाएl रणबीर कपूर ने गोविंदा से माफी भी मांगी थीl जग्गा जासूस में रणबीर कपूर के अलावा कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीl