Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुल गया राज! Aashiqui 3 से Tripti Dimri को बोल्डनेस के चलते निकाले जाने पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए सच

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 11:59 AM (IST)

    मच अवेटेड फिल्म आशिकी 3 (Aashiqui 3) से तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का पत्ता कट गया है। फिल्म से निकाले जाने के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि उन्हें एनिमल फिल्म में अपने किरदार की वजह से निकाला गया है। अब इन अफवाहों पर निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) ने चुप्पी तोड़ी है। जानिए डायरेक्टर ने क्या कहा है।

    Hero Image
    आशिकी 3 से तृप्ति की एग्जिट पर बोले अनुराग बसु। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आशिकी और आशिकी 2 की जोरदार सफलता के बाद लंबे समय से इंतजार आशिकी 3 (Aashiqui 3) का था। राहुल रॉय और आदित्य रॉय कपूर के बाद बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आशिकी दिखाने वाले हैं। कार्तिक के अपोजिट लीड रोल में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलबुल और कला जैसी फिल्में करने के बाद तृप्ति डिमरी को फिल्म एनिमल से जोरदार सफलता मिली। उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 के अलावा फिल्म आशिकी 3 भी मिली थी। मगर अब एक्ट्रेस को भूषण कुमार निर्मित फिल्म से बाहर कर दिया गया है। जैसे ही तृप्ति के एग्जिट की खबरें सामने आई हैं, लोग इसकी वजह जानने के लिए बेताब हो गए है।

    क्या बोल्डनेस के चलते छिन गई फिल्म?

    एक रिपोर्ट में बताया गया कि तृप्ति डिमरी को बोल्डनेस के चलते बाहर किया गया है। एनिमल में जोया के किरदार के बाद इंडस्ट्री में उनकी छवि भी बोल्ड बन गई है। दूसरी ओर मेकर्स को आशिकी 3 के लिए एक ऐसी लड़की की तलाश थी जो दिखने में मासूम हो। मेकर्स का मानना है कि तृप्ति ने मासूमियत खो दी है, जिसके चलते वह रोल के लिए फिट नहीं हैं। इन अफवाहों पर अब अनुराग बासु ने रिएक्ट किया है।

    यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: बोल्ड छवि बनी जी का जंजाल! Kartik Aaryan की 'आशिकी 3' से कट गया इस एक्ट्रेस का पत्ता

    tripti dimri

    Tripti Dimri - Instagram

    अफवाहों पर अनुराग बासु ने किया रिएक्ट

    सोशल मीडिया पर चल रहीं अफवाहों के बीच अनुराग बासु ने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कह दिया है कि उन्होंने बोल्डनेस के लिए तृप्ति डिमरी को आशिकी 3 से नहीं निकाला है। उन्होंने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में दो-टूक में सारी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "यह सच नहीं है। तृ्प्ति भी यह जानती हैं।" इससे यह साफ हो गया है कि फिल्म से तृप्ति को एनिमल में उनके किरदार या फिर बोल्ड इमेज के लिए बाहर नहीं किया है। आखिर वह क्यों मूवी से बाहर हुई हैं, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है?

    Tripti Dimri Aashiqui 3

    Tripti Dimri - Instagram

    कौन होंगी आशिकी 3 की हीरोइन?

    फिलहाल, तृप्ति डिमरी के एग्जिट के बाद आशिकी 3 से नई हीरोइन के नाम से पर्दा नहीं हटा है। मेकर्स हीरोइन की तलाश कर रहे हैं और मूवी को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। अभी कार्तिक आर्यन, अनुराग बासु के साथ दूसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसका निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor की फिल्म में इस एक्ट्रेस की एंट्री हुई पक्की, रिलीज डेट का भी खुल गया राज

    comedy show banner
    comedy show banner