Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइम मिनिस्टर के बाद अब न्यूरोलॉजिस्ट बनने जा रहे हैं अनुपम खेर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 24 Aug 2018 12:30 PM (IST)

    अनुपम खेर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।

    Hero Image
    प्राइम मिनिस्टर के बाद अब न्यूरोलॉजिस्ट बनने जा रहे हैं अनुपम खेर

    मुंबई। अनुपम खेर पिछले एक महीने से न्यूयॉर्क में हैं। वे लगातार अपने फैंस को अपने बारे में अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं। इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने अपनी एक और नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है जिसमें वे न्यूरोलॉजिस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही अनुपम खेर ने मोटिवेट करते हुए कहा है कि बड़े सपने देखें और उन्हें सच करने के लिए हार्ड वर्क करने के लिए तैयार हो जाएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए वे बता रहे हैं कि, मुझे न्यूयॉर्क में एक महीना पूरा कर हो गया है। एनबीसी सीरिज में एक्ट करने के लिए मैं यहां हूं। इसका नाम 'न्यू एम्सटर्डम' है जो कि एक मेडिकल ड्रामा है, जिसमें मैं न्यूरोलॉजिस्ट विजय कपूर का किरदार निभा रहा हूं। इसका 25 सितंबर को एनबीसी पर प्रीमियर होगा। यह सब इसलिए संभव हो गया क्योंकि मैंने हमेशा सपने देखना का साहस किया।इसके साथ वर्क हार्ड करता रहा। और कभी भी अपनी शुरुआत नहीं भूलता। दोस्तों, सभी सपने सच होते हैं बस उन्हें करने की कोशिश में लग जाइए। तो आज मेरे पास न्यूयॉर्क में घर है किराये का, गाड़ी है किराये की, शौहरत है, अंग्रेजी फिल्में हैं और मां भी है। तो बड़े सपने देखें और हार्ड वर्क करें। अपने पैरेंट्स को खुश रखें। याद रखें कि कुछ भी संभव है। 

    बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो अनुपम खेर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इसमें अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के किरदार में हैं। जबकि अभिनेता राव अवतार भारद्वाज भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। यह फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है। इस किताब का नाम द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर है। फिल्म भी इसी नाम के टाइटल से बन रही है। यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म को हंसल मेहता ने लिखा है और विजय गुट्टे अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि, अनुपम खेर पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट अॉफ इंडिया के चेयरमैन हैं। अनुपम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और लगातार अपने फैंस के लिए अपडेट्स शेयर करते रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: Box Office: आज से हैप्पी फिर भागेगी, पर क्या इतनी कमाई लायेगी

    यह भी पढ़ें: कसौटी किंग खान की, छोटे परदे पर ऐसे हो रही है शाहरुख़ की वापसी