Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher ने पीवी सिंधु से उनके घर पर की मुलाकात, बैडमिंटन स्टार की ट्रॉफी देख फटी रह गईं अनुपम खेर की आंखें

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 03:31 PM (IST)

    बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु कई लोगों की रोल मॉडल हो सकती हैं। हाल ही में द कश्मीर फाइल्स अभिनेता अनुपम खेर ने उनसे उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान पीवी सिंधु की अचीवमेंट्स को देख अनुपम खेर हैरान रह गए।

    Hero Image
    Anupam Kher with Badminton Champion PV Sindhu

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सिल्वर स्क्रीन पर कई नामी किरदार प्ले किए हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने ऑडियंस की वाहवाही भी लूटी है और कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं। लेकिन अनुपम खेर की खुद की आंखें फटी की फटी रह गईं, जब उन्होंने बैडमिंटन चैंपियन और ओलम्पिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु की अचीवमेंट्स पर एक नजर डाली। सिंधु के घर एक, दो या पांच-छह नहीं बल्कि अवॉर्ड और ट्रॉफी की लाइन लगी पड़ी है। सोशल मीडिया पर पीवी सिंधु के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो साझा करते हुए उनकी अचीवमेंट्स पर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

    इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने पीवि सिंधु के घर और उनकी उपलब्धियों को दिखाया। वीडियो में अनुपम को यह कहते सुना जा सकता है, 'मैं बहुत प्राउड फील करता था कि मेरे वॉल पर काफी सारे अवॉर्ड्स हैं पर ये तो कमाल है।' उन्होंने आगे कहा, 'यहां तो जगह ही नहीं है बिलकुल जगह नहीं है।' वीडियो के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, 'हाल ही में मुझे पीवी सिंधु से मिलने का मौका मिला। उन्होंने मुझे अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। 8 साल की उम्र से लेकर अब तक उनकी उपलब्धियों को देख मैं हैरान। पीवी सिंधु भारत की शान हैं, वह भारत की बेटी हैं। वह हम सबकी मोटिवेशनल हीरो हैं। जय हिंद, जय भारत।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    अनुपम खेर से मुलाकात पर पीवी सिंधु ने कही ये बात

    अनुपम खेर इंडियन सिनेमा के ग्रेट एक्टर्स में गिने जाते हैं। उनसे हुई मुलाकात पर पीवी सिंधु ने कहा कि उन्हें इंडियन सिनेमा की दिग्गज कलाकार से मुलाकात करने का मौका मिला। उनके साथ मुलाकात सम्मान की बात है।

    'ऊंचाई' में नजर आएंगे अनुपम

    लास्ट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय 2' की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद अनुपम खेर, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में देखे जाएंगे।

    जानें पीवी सिंधु के बारे में

    पीवी सिंधु टू टाइम ओलंपिक मेडलिस्ट हैं। उन्होंने 2016 में रियो ओलम्पिक्स और 2021 टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता है। इससे पहले वह भारत की नेशनल चैंपियन भी रह चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: Ranveer Singh-Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण से खटपट की अफवाहों के बीच सामने आया रणवीर सिंह का पहला रिएक्शन