Anupam Kher Emergency First Look: ‘इमरजेंसी’ से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक आया सामने, जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखे दमदार
Anupam Kher Emergency First Look बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जल्द ही कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। अब मेकर्स ने इमरजेंसी से फिल्म जननायक राजनेता जयप्रकाश नारायण के रूप में फर्स्ट लुक रिलीज किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन।Anupam Kher Emergency First Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। अब मेकर्स ने अपनी फिल्म से दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।
इमरजेंसी में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री की पुरजोर भस्तना करने वाले भारत रत्न सम्मानित नेता जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आने वाले हैं। दिग्गज अभिनेता के फर्स्ट लुक को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर कर उन्होंने लिखा, इमरजेंसी से अनुपम खेर का जयप्रकाश नारायण के रूप में फर्स्ट लुक।
ANUPAM KHER AS JAYAPRAKASH NARAYAN IN 'EMERGENCY': FIRST LOOK... #AnupamKher to essay the part of #BharatRatna #JayaprakashNarayan in #Emergency... #KanganaRanaut portrays #IndiraGandhi in the film... Directed by #KanganaRanaut... #FirstLook poster... pic.twitter.com/fNKYHX4h4y
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2022
कौन हैं जयप्रकाश नारायण
लोकनायक जयप्रकाश नारायण को 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने तत्तकालीन पीएम के पदच्युत करने के लिए संपूर्ण क्रांति आंदोलन चलाया था। ऐसा बताया जाता है कि, इसी आंदोलन को दबाने के लिए इंदिरा ने इमरजेंसी लगा दी थी और सभी विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कराया दिया था।
मरणोपरान्त मिला भारत रत्न
बता दें, उन्हें अपनी समाज सेवा के लिए साल 1965 में मैगससे पुरस्कार प्रदान किया गया था और साल 1998 में मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
हाल ही में मेकर्स ने अपने फिल्म का टीजर साझा कर कंगना रनोट का फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में उनकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर उनके हावभाव और स्टाइल को बखूबी निभाया है। इस टीजर में वो अपने संबोधन में मैडम की जगह सर को बोलने की सलाह दे रही हैं। इस दमदार टीजर में उनका लुक भी हुबहू तत्तकालीन पीएम इंदिरा गांधी से मिल रहा है।
एक किताब पर आधारित हो सकती है फिल्म?
कंगना रनोट की ये फिल्म एक राजनीति ड्रामा फिल्म है, जो इमरजेंसी नामक एक किताब पर आधारित हो सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इमरजेंसी में कंगना रनोट अनुपम खेर के अलावा श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
कंगना रनोट की इस फिल्म का निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस मणीर्कणीका फिल्म्स के बैनर तले किया गया जा रहा है। बता दें कि, साल 1975 में प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने तक पूरे देशभर में इमरजेंसी लगी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।