Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने शुरू की 523वीं फिल्म ‘आईबी 71’ की शूटिंग, विद्युत जामवाल के साथ आएंगे नजर

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 12:27 PM (IST)

    वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अब अपनी 523वीं फिल्म आईबी 71 की शूटिंग को शुरु कर दिया है। इस फिल्म में वो अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ नजर आएंगे। आईबी 71 की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्थ के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी।

    Hero Image
    Anupam Kher begins shooting for 523rd film 'IB 71'.

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अपने किरदार से खूब सुर्खियो बटोर चुके दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अब अपनी 523वीं फिल्म ‘आईबी 71’ की शूटिंग को शुरू कर दिया है। फिल्म आईबी 71 की शूटिंग शुरू करने की जानकारी उन्होंने अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू की आईबी 71 की शूटिंग

    वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने मंगलवार सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ तस्वीर साझा कर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, और मैं अपनी 523वीं फिल्म ‘आईबी71’ को बेहद प्रतिभाशाली और सरल विद्युत जामवाली के साथ शुरू कर रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा, उनकी कंपनी एक्शन हीरो फिल्म इसको प्रोड्यूस कर रही है और द गाजी अटैक के फेम संकल्प रेड्डी इस शानदार थ्रिलर को निर्देशित कर रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म की कहानी

    इस एक्शन ड्रामा फिल्म की काहनी साल, 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को हिला कर रख दिया था। साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों को युद्ध का में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कीं थीं। फिल्म में विद्युत एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। 

    पिछले साल हुई थी घोषणा

    फिल्म आईबी 71 को अभिनेता विद्युत जामवाल प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये उनके प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो फिल्म्स की पहली है। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल की शुरुआत में विद्युत ने थी, फिल्म की घोषणा करते हुए अभिनेता ने कहा, भारतीय इतिहास के कुछ सबसे दिलचस्प प्रसंगो ने आईबी 71 को प्रेरित किया है। इस फिल्म के साथ एक्शन हीरो फिल्म्स प्रतिभाशाली लेखकों द्वारा परिकल्पित एक दिलचस्प कहानी को लोगों के सामने रखने का प्रयास है।'