Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anubhav Sinha ने Karni Sena से कहा दो टूक, भारत में फिल्म बनाने की संस्कृति कर दें खत्म

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 06:25 PM (IST)

    Karni Sena ने Anubhav Sinha को Ayushmman Khurrana अभिनीत फिल्म Article 15 के रिलीज पर धमकी दी हुई थीl

    Anubhav Sinha ने Karni Sena से कहा दो टूक, भारत में फिल्म बनाने की संस्कृति कर दें खत्म

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक Anubhav Sinha ने Karni Sena को उत्तर देते हुए कहा है कि वह एक-एककर फिल्मों को टारगेट करने के बजाय भारत में फिल्म बनाने की संस्कृति को ही समाप्त कर दें तो अच्छा रहेगाl गौरतलब है कि करणी सेना ने अनुभव सिन्हा को धमकी दी थी कि अगर Ayushmman Khurrana अभिनीत फिल्म Article 15 रिलीज हुई तो फिल्म दिखानेवाले सिनेमाघर के खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे और उन्हें यह फिल्म दिखाने से रोकेंगेl इसी पर अनुभव सिन्हा की टिप्पणी आई हैंl  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा,’करणी सेना को भारत में फ़िल्में बनाने की संस्कृति को ही समाप्त कर देना चाहिएl बजाय इसके की वह एक-एककर फिल्मों पर निशाना साधते रहेl’ अनुभव सिन्हा ने आगे यह भी कहा कि ऐसी आपत्तियां इस बात की ओर इशारा करती हैं कि अब भारत में खुले मन से विचार करने की स्वतंत्रता नहीं रहीl

    अनुभव आगे बताते है, करणी सेना के पास इस फिल्म को ब्राम्हण विरोधी बताने का कोई कारण नहीं हैंl कुछ समय पहले ही यह लोग एक फिल्म को बिना किसी कारण के राजपूतों के खिलाफ बता रहे थेl जो लोग ऐसा कहते हैं वह बहुत ही सम्माननीय परिवार से आते हैं, उन्हें किसी भी फिल्म पर ऐसा टैग लगाने से बचना चाहिएl इसके पीछे कारण यह है कि ये लोग भी माध्यम है किसी न किसी कहानी केl

    यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary के गाने में भाई ने किया गंदा इशारा, जमकर हो रही हैं ट्रोलिंग, देखें Video

    अनुभव सिन्हा ने आगे कहा,’करणी सेना की धमकियों के कारण एक आदर्श बातचीत के लिए जगह नहीं बच रहीl हिंसा और धमकी स्वीकार नहीं हैंl ऐसे हादसों से भारत में फिल्म बनाने की प्रक्रिया प्रभावित होगीl आयुष्यमान खुराना अभिनीत फिल्म ‘Article 15’ June 28, 2019 को रिलीज होगीl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप