Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anubhav Sinha और हंसल मेहता ने बताई अपनी पहली सैलरी, डायरेक्टर ने लिखा- ‘स्मोकिंग करने के लिए पैसे कमाता था’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2020 06:35 PM (IST)

    First Salary सोशल मीडिया पर कब क्या कहां से ट्रेंड करने लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। जैसे ट्विटर पर इस वक्त एक बड़ा मज़ेदार टॉपिक ट्रेंड कर रहा है। टॉपिक है ‘First Salary’ यानी ‘पहली सैलरी’।

    Photo Credit - Anubhav/ Hansal Instagram Account

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर कब, क्या, कहां से ट्रेंड करने लग जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। जैसे, ट्विटर पर इस वक्त एक बड़ा मज़ेदार टॉपिक ट्रेंड कर रहा है। टॉपिक है ‘First Salary’ यानी ‘पहली सैलरी’। इस हैश्टैग के साथ लोग अपनी ज़िंदगी की पहली सैलरी के बारे में खुलकर बता रहे हैं और ये बताने के साथ-साथ वो अपनी उम्र भी बता रहे हैं कि किस उम्र में उन्हें पहली सैलरी मिली थी। इस हैशटेग के साथ कुछ लोग अपनी सैलरी का खुलासा कर रहे हैं, तो कुछ मीम्स शेयर मज़े भी ले रहे हैं। कुछ राजनेता, पत्रकारों से लेकर सेलेब्स तक ने इस हैशटेग के साथ ट्वीट करते हुए अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता ने भी अपनी-अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है। अनुभव सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पहली सैलरी – 80 रुपए, उम्र – 18’ डायरेक्टर ने अपने ट्वीट बताया कि वो 7th क्लास के बच्चे को अंकगणित का ट्यूशन पढ़ाते थे, वो ऐसा इसलिए करते थे ताकी वो स्मोकिंग करने के लिए पैसे कमा पाएं। उस वक्त अनुभव ख़ुद इंजीनियरिंग कॉलेज में थे।

    अनुभव सिन्हा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हंसल मेहता ने लिखा, ‘पहली सैलरी–450 रुपए, उम्र–16 साल’। आगे डायरेक्टर ने लिखा, ‘Intershoppe Kemps Corner में सेल्स पर्सन था, जींस और कैजुअल कपड़े बेचता था ताकी अपने जूनियर कॉलेज के लिए कपड़े खरीद सकूं’।

    वर्क फ्रंट की बात करें को अनुभव सिन्हा की आखिरी फिल्म साल 2018 में 'थप्पड़' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में थीं। वहीं हंसला की फिल्म 'छलांग' हाल ही में रिलीज़ हुई है। इसके अलावा उनकी एक सीरीज़ 'स्कैम 1992' भी हाल ही में रिलीज़ हुई है जो काफी चर्चा में रही।