Move to Jagran APP

Showman Raj Kapoor के जीवन पर जल्द आएगी एक और किताब, जानें बुक का नाम और पूरी डिटेल

आपको बता दें कि कल यानी 14 दिसंबर को राज कपूर का जन्मदिन था। राज कपूर के 96वें जन्मदिन पर उनके परिवार की बेटियों ने उन्हें याद करते हुए इंटरनेट पर खास ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट किए था।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Tue, 15 Dec 2020 03:58 PM (IST)Updated: Tue, 15 Dec 2020 03:58 PM (IST)
Another Book Will Soon Come On The Life Of Showman Raj Kapoor Director Rahul Rawail Announce

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर अपनी फिल्ममेकिंग की खास शैली के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्ममेकिंग की चर्चाएं आज भी होती हैं। अब इसके बारे में विस्तार से जानने का मौका मिलेगा उन पर लिखी गई किताब में। लव स्टोरी, बेताब, अर्जुन जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक राहुल रवैल राज कपूर के काम करने के तरीकों पर किताब लेकर आ रहे हैं। वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में राज कपूर के असिस्टेंट हुआ करते थे।

loksabha election banner

किताब के बारे में राहुल रवैल ने बताया, 'किताब का शीर्षक फिलहाल 'राज कपूर : द इम्मॉर्टल मास्टर' रखा है। अस्सी हजार शब्दों वाली अंग्रेजी में लिखी गई यह किताब तैयार है।' किताब को लिखने के पीछे राहुल कहते हैं, 'ऋषि कपूर मेरे बचपन के दोस्त रहे हैं। उन्होंने मुझे कहा था इस किताब को लिखने के लिए। किताब लिखने की इजाजत लेने के लिए मैं राज कपूर साहब की पत्नी कृष्णा आंटी के पास गया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर राज साहब की फिल्ममेकिंग तकनीक के बारे में तुम नहीं लिखोगे तो इसके बारे में किसी को पता नहीं चलेगा। वह तकनीक खत्म हो जाएगी। अगले साल मध्य तक किताब को लॉन्च किया जाएगा।' 

राज कपूर पर बायोपिक न बनाकर किताब लिखने को लेकर राहुल कहते हैं कि उनकी बायोपिक बनाने में सबसे बड़ी दिक्कत यही होगी कि फिल्म में राज कपूर का किरदार कौन सा अभिनेता निभाएगा। यह डॉक्यू ड्रामा फिल्म बन सकती है, जिसे उनकी तस्वीरों के साथ बनाया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

आपको बता दें कि कल यानी 14 दिसंबर को राज कपूर का जन्मदिन था। राज कपूर के 96वें जन्मदिन पर उनके परिवार की बेटियों ने उन्हें याद करते हुए इंटरनेट पर खास  ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट किए था। इस तस्वीर में उनके दादा जी राज कपूर, दादी कृष्णा कपूर और उनके पिता रणधीर कपूर एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने ​कैप्शन में लिखा, 'आपके जैसा कोई और नहीं होगा ... जन्मदिन मुबारक हो दादाजी।' इस तस्वीर को फैंस ने काफी पसंद किया।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.