Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamare Baarah को मिल गई नई तारीख, कोर्ट की क्लीन चिट के बाद इस दिन होगी रिलीज

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 12:44 PM (IST)

    अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की फिल्म हमारे बारह इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर विवाद काफी गर्माया और इसकी रिलीज पर रोक तक लगा दी गई। अब कोर्ट के आदेश के बाद हमारे बारह (Hamare Baarah) को क्लीन चिट मिल गई है। इसके साथ ही अब मेकर्स की तरफ से इस फिल्म की नई रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है।

    Hero Image
    जानिए अब कब रिलीज होगी हमारे बारह (Photo Credit-Youtube)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म हमारे बारह (Hamare Baarah) को लेकर हाल ही में काफी विवाद गर्माया। जिसके चलते इस मूवी कि रिलीज को भी टाल दिया गया था। अन्नू कपूर (Annu Kapoor) स्टारर हमारे बारह को बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से क्लीन मिल गई है और अब ये मूवी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मेकर्स की तरफ से हमारे बारह की नई रिलीज (Hamare Baarah New Release Date) डेट का एलान कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब ये फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी। 

    जानिए किस दिन रिलीज होगी हमारे बारह

    7 जून 2024 को हमारे बारह फिल्म को रिलीज किया जाना था। लेकिन बाद में इस मूवी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा और मामला कोर्ट में पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए 14 जून तक के लिए फिल्म की रिलीज को टाल दिया था। 

    ये भी पढ़ें- Hamare Baarah: बॉम्बे हाई कोर्ट ने 'हमारे बारह' की रिलीज पर लगी रोक हटाई, कहा- महिलाओं के उत्थान के लिए है फिल्म

    Photo Credit-X

    इसके बाद 19 जून को बॉम्बे कोर्ट में हुई दूसरी सुनवाई के दौरान अदालत ने ये माना कि हमारे बारह में आपत्ति लायक कुछ भी नहीं है और ये फिल्म महिला उत्थान के बारे में जिक्र करती है। उच्च न्यायलय के इस आदेश के बाद हमारे बारह की राह आसानी हो गई और मेकर्स को बड़ी राहत मिली। 

    ऐसे में अब गुरुवार को फिल्म निर्मता ने हमारे बारह की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। जिसके मुताबिक ये फिल्म अब शुक्रवार 21 जून कल यानी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

    स्टार कास्ट को मिली थीं धमकियां

    रिलीज से पहले ही हमारे बारह फिल्म की स्टार कास्ट को जान से मारने की धमकियां मिली थी। इसको लेकर अन्नू कपूर और अन्य स्टार कास्ट ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। हालांकि अब जब उनकी ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है तो यकीनन तौर पर इससे इन फिल्मी सितारों के चेहरे खिल गए हैं। 

    ये भी पढ़ें- Hamare Baarah और 'महाराज' से पहले इन फिल्मों पर लगा धर्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ का आरोप, इस मूवी ने मचाई थी सनसनी