Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकुश राजा का भोजपुरी सांग- 'दूसरा से दिल ना लगा लिहा हो' रिलीज, इंटरनेट पर मचा धमाल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jan 2022 03:55 PM (IST)

    इस गाने के वीडियो में बेबी काजल और अंकुश राजा के बीच की प्यार की कहानी को दिखाया गया है। दोनों कलाकार एक-दूसरे के प्यार में डूबे हैं लेकिन अंकुश बार ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    new bhojpuri song Doosra Se Dil Na Laga Liha Ho released

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वो अपनी अदायगी और बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं। अंकुश राजा का कोई भी गाना आता ही धमाल मचा देता है। इनकी सोशल मीडिया पर भी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं। वे युवाओं के चहेते सिंगरों में से एक हैं। ऐसे में अब अंकुश का नया सॉन्ग 'दूसरा से दिल ना लगा लिहा हो' का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। इसमें उनके साथ सिंगर-एक्टर बेबी काजल देती दिखाई दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी गाना 'दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। यहां देखें गाना...

    इस गाने के वीडियो में बेबी काजल और अंकुश राजा के बीच की प्यार की कहानी को दिखाया गया है। दोनों कलाकार एक-दूसरे के प्यार में डूबे हैं, लेकिन अंकुश बार बार अपनी प्रेमिका को यही कह रहे हैं कि 'दूसरा से दिल ना लगा लिहा हो'। इस प्यारभरे सैड सॉन्ग में दोनों के की अदाइगी कमाल है।

    वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'दूसरा से दिल ना लगा लिहा हो' सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर अंकुश राजा, फीचर बेबी काजल, लेखक बोस रामपुरी, संगीत छोटू रावत, निर्देशक भोजपुरिया, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी, कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी, एडिटर मीत जी और प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है। 

    हाल ही में अंकुश राजा 'हमके दुल्हिन बनालS' 2 सॉन्ग में शिल्पी राजघावी संग रोमांस करते नजर आए थे। इस गाने को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज किया गया था, जोकि फैंस के लिए किसी तौहफे से कम नहीं था। इस गाने को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिला, और यूट्यूब पर इनके फैंस ने कमेंट कर तारीफ की। इस म्यूजिक एल्बम में शिल्पी राधवानी ट्रेडशिनल अंदाज में नजर आईं।