Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत के बाद हेरासमेंट केसों पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, नोट लिखकर बयां किया दर्द

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 08 Oct 2018 10:22 PM (IST)

    अंकिता ने इस बात पर गुस्सा ज़ाहिर किया कि औरत को यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बावजूद ख़ुद को जस्टिफाई करना पड़ता है। एक के बाद एक लड़की उत्पीड़न का श ...और पढ़ें

    Hero Image
    कंगना रनौत के बाद हेरासमेंट केसों पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, नोट लिखकर बयां किया दर्द

    मुंबई। भारतीय फ़िल्म उद्योग में महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न या दुर्व्यहार का मुद्दा तेज़ी से गर्मा रहा है। कास्टिंग काउच के लिए बदनाम रहे बॉलीवुड की स्याह हक़ीक़त अब ख़ुद इसे चलाने वाले खोल रहे हैं। तनुश्री दत्ता-नाना प्रकरण के बाद तो जैसे बाढ़ सी आ गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों पुराने मामले भी अब सोशल मीडिया के ज़रिए सिर उठा रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज़ पर आरोपों के घेरे में आ चुके हैं। ऐसे में कुछ सेलेब्रिटीज़ ऐसे भी हैं, जो महिलाओं और बच्चियों के ख़िलाफ़ बढ़ते अपराधों को लेकर चिंतित नज़र आते हैं। अंकिता लोखंडे ने यौन उत्पीड़न के बढ़ते केसों पर चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने अपने दर्द और छटपटाहट को इंस्टाग्राम के ज़रिए एक लंबे नोट के ज़रििए फॉलोअर्स तक पहुंचाया है। अंकिता लिखती हैं कि पहले सुबह उठकर वो अपनी दिनचर्या प्लान करती थीं। अपने घरवालों को विश करती थीं। न्यूज़ पढ़ती थीं। मगर पिछले कुछ अर्से से मैं अख़बार पढ़ने या सोशल मीडिया पर जाने से डरने लगी हूं। पिछले कुछ दिन हम सब इंडस्ट्री वालों के लिए एक सबक़ हैं कि अांख और कान बंद करने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी। 

    अंकिता ने इस बात पर गुस्सा ज़ाहिर किया कि औरत को यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बावजूद ख़ुद को जस्टिफाई करना पड़ता है। एक के बाद एक लड़की उत्पीड़न का शिकार होती रहती है। हम इसके विरोध में खड़े होते हैं। बातें करते हैं, न्याय दिलवाने की कोशिश करते हैं। मगर बार-बार यह क्यों हो रहा है? अंकिता ने इस दर्द से गुज़रने वाली सभी महिलाओं के लिए अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए गुज़ारिश की है कि आप बोलिए। चुप मत रहिए। हम सब आपके साथ हैं। अगर किसी को शर्मिंदा होना है तो वो आप आदमी है, आपको शर्म करने की ज़रूरत नहीं।

    अंकिता ने सभी माता-पिता से गुज़ारिश की है कि बेटी को छोटी स्कर्ट पहनने से रोकने के बजाए, बेटे को समझाइए कि किसी भी हाल में किसी लड़का का उत्पीड़न ना करे। अंग्रेजी में लिखा अंकिता का पूरा नोट आप नीचे पढ़ सकते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

    अंकिता कंगना रनौत की फ़िल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। कंगना ने हाल ही में निर्देशक विकास बहल पर आरोप लगाया है कि क्वीन की मेकिंग के दौरान वो उन्हें ग़लत तरीक़े से टच करते थे और उनके कुछ जेस्चर काफ़ी आपत्तिजनक थे।