Ankita Lokhande ने मराठी रीति-रिवाजों से मनाईं मकर संक्रांति, पति संग रोमांटिक वीडियो किया शेयर
Ankita Lokhande Photos अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ शादी के बाद दूसरी बार मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी ए ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Ankita Lokhande Photos: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) फेमस एक्ट्रेस होने के साथ-साथ रियल लाइफ में संस्कारी बहू भी है। विक्की जैन से शादी के बाद अंकिता हर त्योहार को बड़ी ही धूम-धाम से मनाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ शादी के बाद दूसरी बार मकर संक्रांति का त्योहार मनाया, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस दौरान एक्ट्रेस अपने मराठी अंदाज में नजर आई। सिर से लेकर पैर तक अंकिता मराठी साड़ी और गहनों में नजर आई।
अंकिता और विक्की की रोमांटिक अंदाज
मकर संक्रांति के मौके पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन रोमांटिक होते हुए नजर आए। उनकी बेडरूम फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक तस्वीर में अंकिता लोखंडे पति की गोद में बैठी दिखीं तो एक तस्वीर में विक्की जैन अपनी लेडीलव को गोद में उठाकर किस करते हुए नजर आए। किसी फोटो में अंकिता बेड पर पति विक्की जैन से शर्माते हुए पोज देती नजर आ रही है।
मराठी लुक में छाई अंकिता
मकर संक्रांति के मौके पर अंकिता ब्लैक और गोल्डन कलर की बनारसी मराठी साड़ी पहनी थी। इस साड़ी पर अदाकारा ने येलो और रेड दुपट्टा कैरी किया हुआ था। ज्वेलरी की बात करें तो इस साड़ी पर व्हाइट कलर में मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी, कमर बंध, ग्रीन चूड़ियां के साथ व्हाइट कड़े, इयररिंग्स, नथ और पायल कैरी की हुई थी। बालों को बन में स्टाइल करते हुए गुलाब के फूलों का गजरा लगाया हुआ है। 'मराठी मुल्गी' के लुक में अंकिता ने अपने लुक को हेवी मेकअप से कम्पलीट किया था। तो वहीं, विक्की जैन ब्लैक कलर के कुर्ता-पायजामा में हैंडसम लग रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।