Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankit Tiwari के कॉन्सर्ट में कैमरामैन को आया चक्कर, लाइव शो के बीच सिंगर ने किया कुछ ऐसा, फैंस हुए मुरीद

    अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) का जादू लोगों के सिर फिल्म ‘आशिकी-2’ से चढ़ा था। सिंगर ने इस फिल्म में अपनी आवाज से दुनिया भर में जादू बिखेरा था। उन्होंने सुन रहा है ना तू तेरी गलियां जैसे गाने गाए थे। इस वक्त सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उनकी ऐसी दरियादिली देख फैंस तारीफ कर रहे हैं।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Tue, 11 Jun 2024 12:23 PM (IST)
    Hero Image
    Ankit Tiwari Video ( Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने फिल्मों में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं। भले ही इन दिनों अंकित अपनी आवाज का जादू फिल्मों में न बिखेर रहे हो, लेकिन लगातार वह लाइव परफॉर्मेंस करते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी आवाज सुनने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं। इस बीच सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनकी ऐसी दरियादिली देख फैंस तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

    यह भी पढ़ें- Badshah ने अपने कॉन्सर्ट में फेंकी बोतले, वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं रैपर की तारीफ

    सिंगर के कैमरामैन को आए चक्कर

    अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) इन दिनों अपने लाइव शो को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। 8 जून को मुंबई के कार्टर रोड एम्फीथिएटर में उनका कॉन्सर्ट हुआ था। इस दौरान उनके कैमरामैन को स्टेज पर गर्मी के चलते चक्कर आ गए और वह गिर पड़े। तभी सिंगर की नजर कैमरामैन पर पड़ती है और वह भागकर उन्हें उठाते हैं और साइड में बैठाकर पानी भी पिलाते है। इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने शेयर किया है। इस वक्त सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    फैंस कर रहे हैं तारीफ

    इस वीडियो को देख अंकित के फैंस उनकी तारीफ करते नजर आ रह रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'इस इंसानियत कहते हैं'। दूसरे फैन ने लिखा, 'इतना विनम्र आदमी। एक अन्य ने लिखा, इंसान हो तो ऐसा। एक ने लिखा, गर्मी बहुत हो रही है। क्या अब कैमरामैन ठीक है?

    आशिकी-2 से छाए अंकित तिवारी

    फिल्म ‘आशिकी-2’ के गानों में अंकित तिवारी ने अपनी आवाज से दुनिया भर में जादू बिखेरा था। उन्होंने 'सुन रहा है ना तू', 'तेरी गलियां' जैसे गानों से बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी बटोरी थी। हालांकि करियर के पीक पर यानी 2014 में उनके साथ एक ऐसी घटना हुई, जिसने उन्हें अंदर से तोड़कर रख दिया।

    उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनपर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में अंकित तिवारी की गिरफ्तारी भी हुई थी। करीब तीन साल बाद यानी साल 2017 में कोर्ट ने अंकित तिवारी को दुष्कर्म के आरोप से बरी किया था। 

    यह भी पढ़ें- अपनी शादी में Sonakshi Sinha पहनेंगी ऐसा लहंगा, सिन्हा परिवार में इस दिन से शुरू होंगी तैयारियां?